सीकर. जिले के निमकाथाना में जमीनी विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट और उसके गर्भपात का मामला सामने आया था. जिसके बाद अस्पताल वालों ने बिना पुलिस में मामला दर्ज किए इलाज करने से मना कर दिया था. इसके बाद पीड़ित महिला नवजात के शव को लिए 2 दिन तक भटकती रही.
गुरुवार को इस मामलें के तूल पकड़ने के बाद सदर पुलिस ने कार्रवाई की शुरू की. जिसके तहत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं, पीड़ित महिला को इलाज के लिए कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया. दूसरी ओर नवजात का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. सदर पुलिस मामले के आधार पर जांच कर रही है.
गौरतलब है कि श्रीमाधोपुर निवासी रेखा बावरिया अपनी नानी से मिलने के लिए सोमवार शाम को लोहार वास पहुंची. जहां रास्ते में उसके साथ गांव के दो-तीन लोगों ने मारपीट की. इस मारपीट में उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. पीड़िता की नानी विमला ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने टोडा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसने कोई सुनवाई नहीं की. विमला ने बताया कि उन्होंने जैसे-तैसे कर गांव में रात गुजारी. बुधवार को पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंची, वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
पढ़ेंः जयपुर से 1 साल से लापता बच्चे को दिल्ली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
आखिरकार 3 दिन चक्कर काटने के बाद पीड़ित परिवार गोद में बच्चे का शव लेकर न्याय के लिए कोर्ट पहुंचा. मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने बुधवार रात पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.