ETV Bharat / state

सीकर: दांतारामगढ़ पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ किया जब्त

सीकर के दांतारामगढ़ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है. आरोपी मौके पर फरार हो गया.

दांतारामगढ़ सीकर, सीकर लेटेस्ट न्यूज, sikar latest news, sikar hindi news
दांतारामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 8:11 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले की दांतारामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाज्यावास गांव के पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. वहीं, पुलिस की गाड़ी को आते देख अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में कामयाब हो गया.

दांतारामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाने पर मुखबिर की सूचना मिलने पर मौके पर जाप्ता रवाना हुआ और बाज्यावास गांव के पास से विस्फोटक पदार्थ जब्त कर लिया गया. बरामद विस्फोटक पदार्थ में जिसमें 6 कार्टूनों में 300 डेटोनेटर, 12 छड़ और तरल विस्फोटक पदार्थ शामिल है. कुल 72 छड़, 3 बंडल सेफ्टी फ्यूज जब्त की गई है.

यह भी पढे़ं- जयपुर: आदर्श नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

थाना प्रभारी ने कहा कि हमारे पहुंचने से पहले और कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी सुरेंद्र राजपूत निवासी राजलिया मारोठ भागने में कामयाब रहा.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले की दांतारामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाज्यावास गांव के पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. वहीं, पुलिस की गाड़ी को आते देख अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में कामयाब हो गया.

दांतारामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाने पर मुखबिर की सूचना मिलने पर मौके पर जाप्ता रवाना हुआ और बाज्यावास गांव के पास से विस्फोटक पदार्थ जब्त कर लिया गया. बरामद विस्फोटक पदार्थ में जिसमें 6 कार्टूनों में 300 डेटोनेटर, 12 छड़ और तरल विस्फोटक पदार्थ शामिल है. कुल 72 छड़, 3 बंडल सेफ्टी फ्यूज जब्त की गई है.

यह भी पढे़ं- जयपुर: आदर्श नगर के एक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

थाना प्रभारी ने कहा कि हमारे पहुंचने से पहले और कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी सुरेंद्र राजपूत निवासी राजलिया मारोठ भागने में कामयाब रहा.

Intro:बज्यावास के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पुलिस ने किया जप्त आरोपी फरार,

दांतारामगढ (सीकर)
एंकर

सीकर जिला दांतारामगढ़ थाना क्षॆत्र की दांतारामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बाज्यावास गांव के पास से पुलिस नॆ विस्फोटक पदार्थ बरामद कर जप्त किया है।




Body:जबकि आरोपी सुरॆन्द्र राजपूत पुलिस की गाड़ी को आतॆ दॆख अंधॆरॆ का फायदा उठातॆ हुए भागने में कामयाब हो गया।पुलिस नॆ आरोपी को पकडनॆ की खुब मकसद की पर आरोपी पकड़ में नहीं आसका।
Conclusion:थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थानॆ पर मुखबिर की सूचना मिलने पर मौकॆ कॆ लिए मय जाप्ता रवाना हुए। मौकॆ पर पहुंचनॆ पर बाज्यावास गांव के पास से पुलिस नॆ विस्फोटक पदार्थ जप्त कर लिया गया।बरामद विस्फोटक पदार्थ में जिसमें 6 कार्टूनों में 300 डेटोनेटर 12 छड़ सहित गाढ़ा व तरल विस्फोटक पदार्थ था कुल 72 छड़ 3 बंडल सेफ्टी फ्यूज जप्त की गई है। थाना प्रभारी नॆ कहा कि हमॆं पहुंचने सॆ पहलॆ और कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी सुरेंद्र राजपूत निवासी राजलिया मारोठ भागने में कामयाब रहा।लॆकिन आरोपी पुलिस पकड़ सॆ ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकॆगा।


बाईट-लाल सिंह यादव, थानाधिकारी दांतारामगढ़,

सीताराम मीना
Etv भारत
दांतारामगढ-सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.