सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में चोरी करने वाले एक युवक और महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी कच्ची बस्ती में रह रहे थे और काफी समय से शहर में सक्रिय थे. पुलिस ने आरोपियों को बजाज रोड पर एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे शहर की और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को बजाज रोड पर कैलाश चंद शर्मा के निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स में चोरी की वारदात हुई थी. यहां से बिजली फिटिंग का सामान और सीसीटीवी के वायर साथ काफी सामान चोरी हुआ था. साथ ही पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार चोरी की वारदात हो रही थी. जिनके खुलासे के लिए कोतवाली की एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
पढ़ें- सीकर पहुंची कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कच्ची बस्ती सीकर में रह रहे बांदरसिंदरी निवासी दीपू पुत्र पप्पू बावरी और यहीं पर रहने वाली पूजा उर्फ दिव्या वाल्मीकि को गिरफ्तार किया. इनसे निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है. साथ ही कई वारदातों में संलिप्त होने के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.
पुलिस का कहना है कि दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है वह मूल रूप से सोनीपत हरियाणा की रहने वाली है और काफी समय से कच्ची बस्ती में रह रही है. माना जा रहा है कि वह चोर गिरोह चलाती है.