नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के सदर थाना अंतर्गत गणेश्वर कुंड में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को बाहर निकालकर नीमकाथाना अस्पताल में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि इससे पहले भी नीमकाथाना इलाके के गणेश्वर कुंड में डूबने से कई मौतें हो चुकी है, लेकिन ना तो स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है ना ही जनप्रतिनिधि इस ओर ओर ध्यान दे रही है. जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि कुंड की गहराई होने से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि कुंड की गहराई को या तो कम किया जाए या इसका स्थाई कोई समाधान किया जाए. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि कुंड की समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाएं, लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार कोटपूतली भखराना हाल निवासी दिल्ली ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद गणेश्वर जाने की जिद करने लगा. जिस पर वह गणेश्वर जाने के बाद और कुंड में नहाने के लिए कुंड में उतरने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में डूब गया. ओमप्रकाश को बचाने उसका भाई जगदीश कुंड में उत्तरा तभी वह भी डूबने लगा.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: किसान सम्मेलनों के जरिए वोटरों को साधने की तैयारी में कांग्रेस
शोर-शराबा सुनकर वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन जब तक ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया था. ग्रामीणों ने ओमप्रकाश को नीमकाथाना लेकर अस्पताल पहुंचे, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव को ले गए.