ETV Bharat / state

सीकर: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही मनाया ईद का त्योहार - सीकर में कोरोना केस

सीकर में लॉकडाउन के कारण लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की. नमाज में अल्लाह से कोरोना से निजात दिलाने की दुआ की गई. वहीं सीकर नगर परिषद सभापति ने सभी से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की है.

सीकर में लॉकडाउन, Eid festival 2021
सीकर में लोगों ने घरों में मनाई ईद
author img

By

Published : May 14, 2021, 2:13 PM IST

सीकर. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन का ईद पर भी असर देखने को मिला. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की गई और अल्लाह से कोरोना से निजात दिलाने की इबादत की गई.

सीकर में लोगों ने घरों में मनाई ईद

सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई और अल्लाह से इबादत की कि इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात दिलाए. साथ ही जिन लोगों ने अपने परिवारजनों को इस महामारी की वजह से खोया है, उन्हें संबल प्रदान करे और जिन लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई हैं, उन्हें जन्नत में जगह दे.

यह भी पढ़ें. इस साल भी अक्षय तृतीया के मौके पर कोरोना महामारी की वजह से नहीं होंगे सामूहिक विवाह समारोह

सभापति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी और सरकारी गाइडलाइन की पालना ही इस महामारी का सबसे बड़ा बचाव है. ऐसे में इन सभी की पालना करें. सभापति ने कहा कि सरकार चाहे कोई भी हो वह केवल और केवल अपनी जनता की सुख और शांति के लिए कार्य करती है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जो लॉकडाउन लगाया गया है, वह हमारे हित के लिए ही लगाया गया है. इसकी पालना करना हमारा धर्म और कर्तव्य है.

जीवण खां ने कहा कि वर्तमान में इस कोरोना महामारी के दौर में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने अनुभव और बेहतरीन कार्यशैली के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं. वही सीकर में भी सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से पार्टी विचारधारा, राजनीति आदि को छोड़कर केवल और केवल मानवता हित में कार्य किया जा रहा है.

सीकर. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन का ईद पर भी असर देखने को मिला. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की गई और अल्लाह से कोरोना से निजात दिलाने की इबादत की गई.

सीकर में लोगों ने घरों में मनाई ईद

सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई और अल्लाह से इबादत की कि इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात दिलाए. साथ ही जिन लोगों ने अपने परिवारजनों को इस महामारी की वजह से खोया है, उन्हें संबल प्रदान करे और जिन लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई हैं, उन्हें जन्नत में जगह दे.

यह भी पढ़ें. इस साल भी अक्षय तृतीया के मौके पर कोरोना महामारी की वजह से नहीं होंगे सामूहिक विवाह समारोह

सभापति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी और सरकारी गाइडलाइन की पालना ही इस महामारी का सबसे बड़ा बचाव है. ऐसे में इन सभी की पालना करें. सभापति ने कहा कि सरकार चाहे कोई भी हो वह केवल और केवल अपनी जनता की सुख और शांति के लिए कार्य करती है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जो लॉकडाउन लगाया गया है, वह हमारे हित के लिए ही लगाया गया है. इसकी पालना करना हमारा धर्म और कर्तव्य है.

जीवण खां ने कहा कि वर्तमान में इस कोरोना महामारी के दौर में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने अनुभव और बेहतरीन कार्यशैली के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं. वही सीकर में भी सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से पार्टी विचारधारा, राजनीति आदि को छोड़कर केवल और केवल मानवता हित में कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.