सीकर. सिकर में कुमावत समाज के लोगों के जमीन पर कुछ भूमाफियाओं कब्जा कर लिया है. जिसके विरोध में समाज के लोगों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस पर पुलिस अधीक्षक ने उनलोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
जानकारी के मुताबिक रघुनाथगढ़ के मुख्य बस स्टैंड के पास कुमावत समाज के कुछ लोगों ने 1983 में जमीन खरीदा था और उसपर दुकान और मकान बनाकर रह रहे हैं. समाज के लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिनों से कुछ दबंग लोग जमीन पर कब्जा करके बैठे हैं और इनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
पढ़ें- सीकर में भाजपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
समाज के लोगों ने जब उनलोगों का विरोध किया तो वे लोग हमसे पैसों की मांग करने लगे. समाज के लोगों का कहना है कि जानबूझकर इस मामले में एक गरीब परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो हम प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.