सीकर. नवलगढ़ रोड सीकर शहर में सबसे ज्यादा पानी भरने वाला इलाका है. यहां का पानी कई दिन तक निकलता नहीं है हालांकि एक बार यहां पर रेलवे लाइन के नीचे से पाइप डालकर संप वेल बनाया गया था लेकिन वह भी इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं कर पाया. शहर में शुक्रवार से बारिश बंद है लेकिन इस रोड पर पानी भरा होने की वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों की मांग पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर नगर परिषद ने इस सड़क का जलभराव का स्थाई समाधान करने के लिए 8 करोड रुपए की डीपीआर बनाई है. इसको लेकर वे जल्द ही शहर विधायक राजेंद्र पारीक के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इस समस्या का समाधान करने की मांग करेंगे. नवलगढ़ रोड की समस्या काफी पुरानी है और इस सड़क पर हमेशा ही पानी भरता है. शिक्षा मंत्री के घर जाने के लिए भी यही रास्ता है और बारिश में उन्हें भी काफी घूम कर आना पड़ता है.