सीकर. 13 फरवरी को हुए गैस सिलेंडर हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 7 लोगों की मौत होने के बाद भी गैस एजेंसी ने मृतकों के परिजनों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया है. जिसको लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बुधवार को सर्व समाज के लोग एक मृतक के शव को लेकर कलेक्टर निवास के सामने धरने पर बैठ गए और मुआवजे की मांग करने लगे.
सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव और पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला से बातचीत की और स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजे की घोषणा कर धरने को समाप्त किया. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जिला कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए और कहा कि, जितना ज्यादा मुआवजा हो सके मृतक आश्रितों को दिया जाए.
पढ़ें. CAA का विरोध करने वालों के खिलाफ कैलाश चौधरी का बयान
उसके बाद धरना स्थल पर सभापति जीवन खान और अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश पहुचे. सभापति जीवन खान ने धरनार्थियों को आश्वस्त किया कि अगर राज्य सरकार की तरफ से तीन-तीन लाख रुपए नहीं मिलते हैं, तो स्थानीय विधायक राजेन्द्र परीक आपको तीन तीन लाख रुपयों का मुआवजा देंगे. वहीं जो गैस एजेंसी हैं वो इंश्योरेंस कंपनियों पर क्लेम करने पर जो मुआवजा मिलेगा उसे मृतकों के परिजनों को देगी.