सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के जिला अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में परिजनों ने हंगामा कर दिया. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और समझाइश कर मामला शांत करवाया. वहीं चिकित्सकों ने भी परिजनों पर डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए अस्पताल में कार्य का बहिष्कार कर (doctors work boycott after assault in Sikar) दिया जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार करमाडी निवासी राधेश्याम सैनी 2 दिन पहले बीमारी के चलते कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सक डॉ राकेश खेदड़ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया और मामले को शांत करवाया.
वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों ने डॉक्टर राकेश खेदड़ पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अस्पताल में कार्य का बहिष्कार कर दिया. चिकित्सकों का कहना था आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कार्य बहिष्कार से मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिला अस्पताल में मामले को लेकर मीटिंग की जा रही है. वहीं पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.