फतेहपुर (सीकर). राष्ट्रीय राजमार्ग संया 52 पर गंगापुरा गांव के करीब पेट्रोल पप के पास खराब ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक टकरा गया. ट्रक के पीछे आ रही डाकविभाग की डाक वाहन टकरा गया. जिससें दो लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर चूरू रैफर किया गया.
रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि गंगापुरा गांव के पास पेट्रोल पप के पास एक ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण खराब खड़ा था. शुक्रवार शाम को करीब साढ़े चार बजे जोधपुर की तरफ से दवा बनाने के लिए तुम्बा से भरा ट्रक खराब ट्रक के पीछे के हिस्से में टकरा गया. ट्रक के पीछे आ रही डाक विभाग की डाक वाहन भी ट्रक में टकरा गया. जिससें इन दोनों वाहनों में सवार जोधपुर के फलोदी निवासी लक्ष्मणराम जाट और अलवर घाट निवासी दीनदयाल जाट घायल हो गया. दोनों घायलों को गभीर अवस्था के कारण चूरू रैफर किया गया.
एक घंटा लगा रहा जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा के बाद जबरदस्त जाम लग गया. पुलिस ने राजमार्ग की क्रेन के अलावा क्रेन मंगा कर वाहनों को मार्ग से हटाकर जाम खुलवाया. हादसा के कारण करीब एक घंटा से अधिक समय तक जाम लगा रहा.