सीकर. जिले की दांतरू ग्राम पंचायत की ढाणी रिडमल के लोग मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने ग्राम पंचायत पुनर्गठन के खिलाफ धरना दिया. वहीं लोगों ने कहा कि उनके गांव को दांतरू ग्राम पंचायत से हटाकर कारंगा पंचायत में जोड़ा जा रहा है.
पढ़ें- सदस्यता अभियान के बाद अब शुरू होगी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया
जबकि उनकी पंचायत फिलहाल गांव से सबसे नजदीक है. उनकी जमीन भी ज्यादातर दातरू में है. साथ ही लोगों ने पंचायत को यथावत रखने की मांग की. बता दें कि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 29 अगस्त तक है लेकिन हर दिन आ रही आपत्तियों को देखते हुए जिले भर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं.