फतेहपुर (सीकर). कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1190 ग्राम गांजा बरामद किया.
कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आईजी एस सेंगाथीर और एसपी डॉ. गगनदीप सिंह सिंगला के आदेश पर कोतवाल के नेृतत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई.
पुलिस के मुताबिक कस्बे में मादक पदार्थ के सेवन का लगातार ग्राफ बढऩे की शिकायत मिल रही थी. इस पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात नवलगढ़ पुलिया के पास से जा रहे एक व्यक्ति को रूकवाकर तलाश की तो उसके पास गांजा मिला.
पढ़ें: जयपुर: पटाखा की दुकान में लगी आग, 12 दुकानों को लिया चपेट में, मची अफरा-तफरी
पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बेचने के लिए गांजा लाना बताया. इस पर पुलिस ने स्वतंत्र गवाह तलब कर मौके पर ही केस बनाया. आरोपी के पास से 1190 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
मामले की जांच सदर थानाधिकारी आलोक पूनियां को सौंपी गई है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.