नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी शेयर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया है. जिसके बाद कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि दो मई को परिवादी खंडेला निवासी ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि एक व्यक्ति के धर्म विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी की गई. जिसपर पुलिस ने धारा 295 भादस और 67 आईटी एक्ट थाना खंडेला में दर्ज कर लिया. जिसका अनुसंधान सदर थानाधिकारी कस्तुर वर्मा ने जांच की.
यह भी पढ़ें. सीकर: दांतारामगढ़ में कोविड गाइडलाइन पर प्रशासन सख्त, कई लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
जिसमें त्वरित कार्रवाई कर फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी बलबीर भारती को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया. जिसको सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा के आदेश पर हिरासत में भेजा दिया गया.