सीकर. पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब कांग्रेस और भाजपा की नजर दूसरे चरण के 12 सीटों पर टिकी है. इन सीटों पर अब दोनों ही पार्टीयों के स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 3 मई को सीकर के जिला स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को भाजपा हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है.
सोमवार शाम जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी और भाजपा प्रत्याशी सम्मेलन सरस्वती के नेतृत्व में जिला स्टेडियम में भूमि पूजन किया गया. जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी ने बताया कि मोदी की सभा दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी.
क्या इस बार बदलेगा सीकर का मूड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में भी सीकर में जनसभा को संबोधित किया था लेकिन इसके बाद भी जिले की 8 विधानसभा में से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. इसी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बार मोदी की सभा से सीकर की जनता का मूड बदलेगा या मोदी लहर इस बार फिकी नजर आएगी.