सीकर. जिले के नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय की घोषणा के बाद विधायक सुरेश मोदी का ग्रामीणों ने स्वागत किया. जिले के नीमकाथाना मे राजस्थान के बजट में प्रीतम पूरी कृषि महाविद्यालय खोलने पर ग्रामीणों ने विधायक सुरेश मोदी का स्वागत किया. इसके साथ ही घोड़ी पर बैठा कर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जुलूस निकाला गया.
नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद मंगलवार को विधायक सुरेश मोदी प्रीतमपुरी पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ घोड़ी पर बैठा कर जुलूस निकाला. इस दौरान ग्रामीणों ने सम्मान समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया.
पढ़ें- Exclusive: यह राज बदलने का नहीं, राज में हिस्सेदारी का चुनाव है: रघु शर्मा
जिसमें विधायक सुरेश मोदी और प्रतिभाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में नीमकाथाना पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्य का बखान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में 15 साल में विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी थी. लेकिन इस बार बजट में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की सौगात मिली.
इसके साथ ही नीमकाथाना कपिल अस्पताल को उप जिला अस्पताल नीमकाथाना में एक और एडीजे कोर्ट की स्वीकृति, प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति मिली. समारोह में विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कृषि महाविद्यालय इसी सत्र शुरु हो उसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं. कृषि महाविद्यालय शुरु होने से नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र के युवाओं को इसका फायदा मिल सकेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
गणेश्वर में रक्तदान शिविर, शहीद की पत्नी ने किया रक्तदान
नीमकाथाना में शहीद गोकुल चंद यादव की चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने किया. शिविर को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. गणेश्वर में मंगलवार को शहीद गोकुल चंद यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक हुआ. जिसमें बराला हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं दीं. शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया. शहीद गोकुल सिंह यादव की पत्नी पिंकी यादव भी अपने पति की पुण्यतिथि पर रक्त दान किया.