नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना में विधायक सुरेश मोदी ने खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया है. कार्यक्रम के बाद विधायक सुरेश मोदी ने खेल स्टेडियम निर्माण के साइट प्लान का अवलोकन किया. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए खेल स्टेडियम का निर्माण बड़ी सौगात है.
कार्यक्रम में विधायक मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल स्टेडियम बनने से स्थानीय खेलों के साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी बढ़ावा मिलेगा. खेल स्टेडियम के लिए काफी लंबे समय से मांग लंबित चल रही थी. खेल स्टेडियम के अभाव में स्थानीय खेल प्रतिभाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. क्षेत्र के युवाओं को सड़कों पर नहीं दौड़ना पड़ेगा. स्थानीय युवाओं के लिए खेल स्टेडियम का निर्माण एक बड़ी सौगात है. समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, उपखंड अधिकारी सादुराम जाट सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें. सीकर : खाटूश्यामजी में ई-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर...महिला की मौत, 9 जख्मी
समारोह के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर मेडल लाने वाली खेल प्रतिभाओं और विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कोरोना महामारी के चलते सभी लोगों को नगरपालिका नीमकाथाना ने मास्क वितरित किए. इस मौके पर आरएसआरडीसीसी परियोजना अधिकारी संदीप जांगिड़, महिपाल सिंह, सीबीईओ सत्यप्रकाश टेलर, पूर्व सीबीईओ शिवनारायण, प्रिंसीपल रमेश यादव, पार्षद अभय डांगी, पार्षद कृष्ण सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
स्थानीय युवाओं की खेलों के प्रति रूचि को देखते हुए खेल स्टेडियम बनने से उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. स्टेडियम बनने से स्थानीय युवाओं को सही मार्गदर्शन ट्रेनिंग मिलने से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को मौका मिलेगा. खेल स्टेडियम के चारदीवारी, क्रिकेट ग्राउंड, खेल स्टेडियम में बैठने की सुविधा, ट्रैक, सिन्थेटिक बास्केटबाॅल कोर्ट, इंडोर हाॅल, बाथरूम ब्लाॅक आदि बनाए जाएंगे.