ETV Bharat / state

फतेहपुर में बनेगा अल्पसंख्यक छात्रावास, वक्फ बोर्ड ने दी NOC - वक्फ बोर्ड ने दिया अनापत्ति प्रमाण पत्र

सीकर के फतेहपुर में अब जल्द ही अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. इस कड़ी में गुरुवार को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली ने विधायक हाकम अली खान को अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपा.

Minority hostel to be built, फतेहपुर में बनेगा अल्पसंख्यक छात्रावास
वक्फ बोर्ड ने दिया अनापत्ति प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:10 PM IST

फतेहपुर (सीकर). क्षेत्र में चार वर्ष पहले स्वीकृत हुआ अल्पसंख्यक छात्रावास बनने का रास्ता अब साफ हो गया हैं. गुरुवार को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली ने विधायक हाकम अली खान को अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC सौंपी. अब हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा.

गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार ने फतेहपुर में अल्पसंख्यक छात्रावास की घोषणा हुई थी. वर्ष 2016 में इसके लिए सरकार ने 2 करोड़ 37 लाख रुपये बजट स्वीकृत कर दिया, लेकिन स्थानीय वक्फ भूमि पर छात्रावास नहीं बनाने के लिए स्थानीय कई लोगों ने मामला वक्फ बोर्ड पहुंचा दिया था.

पढ़ेंः HC में कोरोना से हड़कंप, न्यायाधीश का निजी सचिव मिला पॉजिटिव

हाल ही में वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खां बुधवाली ने छात्रावास के लिए भूमि देने की बात कही थी. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में विधायक हाकम अली खान को वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खां बुधवाली ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया.

खानू खां बुधवाली ने संबोधित करते हुए कहा कि जो जमीन मांगी थी, उससे दोगुनी जमीन राज्य सरकार सुपुर्द कर रही है. वहीं उन्होंने मनोनीत पार्षदों के अभिनन्दन पर कहा कि आपकी नियुक्ति राजनैतिक नियुक्ति है, ऐसे में मन लगाकर जनता का कार्य करें और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करें.

पढ़ेंः राजस्थान में भी नीरव मोदी की कंपनी पर ED का शिकंजा, जैसलमेर में 48 करोड़ की संपत्ति अटैच

छात्रावास भवन बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वर्ष 2016 में टेंडर कर दिए थे. चूरू की फर्म को काम दिया गया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में मनोनीत पार्षदों और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का सम्मान किया गया. इस दौरान मुश्ताक नजमी, गफूर खां, सद्दाम, दीपक पीपलवा, भगवान सिंह नेहरा सहित कई लोग मौजूद रहें.

फतेहपुर (सीकर). क्षेत्र में चार वर्ष पहले स्वीकृत हुआ अल्पसंख्यक छात्रावास बनने का रास्ता अब साफ हो गया हैं. गुरुवार को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली ने विधायक हाकम अली खान को अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC सौंपी. अब हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा.

गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार ने फतेहपुर में अल्पसंख्यक छात्रावास की घोषणा हुई थी. वर्ष 2016 में इसके लिए सरकार ने 2 करोड़ 37 लाख रुपये बजट स्वीकृत कर दिया, लेकिन स्थानीय वक्फ भूमि पर छात्रावास नहीं बनाने के लिए स्थानीय कई लोगों ने मामला वक्फ बोर्ड पहुंचा दिया था.

पढ़ेंः HC में कोरोना से हड़कंप, न्यायाधीश का निजी सचिव मिला पॉजिटिव

हाल ही में वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खां बुधवाली ने छात्रावास के लिए भूमि देने की बात कही थी. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में विधायक हाकम अली खान को वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खां बुधवाली ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया.

खानू खां बुधवाली ने संबोधित करते हुए कहा कि जो जमीन मांगी थी, उससे दोगुनी जमीन राज्य सरकार सुपुर्द कर रही है. वहीं उन्होंने मनोनीत पार्षदों के अभिनन्दन पर कहा कि आपकी नियुक्ति राजनैतिक नियुक्ति है, ऐसे में मन लगाकर जनता का कार्य करें और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करें.

पढ़ेंः राजस्थान में भी नीरव मोदी की कंपनी पर ED का शिकंजा, जैसलमेर में 48 करोड़ की संपत्ति अटैच

छात्रावास भवन बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वर्ष 2016 में टेंडर कर दिए थे. चूरू की फर्म को काम दिया गया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में मनोनीत पार्षदों और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का सम्मान किया गया. इस दौरान मुश्ताक नजमी, गफूर खां, सद्दाम, दीपक पीपलवा, भगवान सिंह नेहरा सहित कई लोग मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.