खण्डेला (सीकर). सीकर जिले के रींगस कस्बे के भैरु बाबा के मंदिर से 57 प्रवासी मजदूरों रह रहे थे. जिन्हे स्क्रीनिंग के बाद अपने अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया है. इसपर आइसोलेशन सेंटर के कॉउंसलर मंगल चंद कुमावत ने बताया कि सीकर जिले के धोद और रशीदपुरा क्षेत्र से पैदल चलकर रींगस पहुंचे मजदूरों को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति से तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत के निर्देशन में घरों के लिए रवाना किया गया.
वहीं अपने गावों के लिए रवाना होते समय मजदूरों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे और वह सभी प्रशासनिक अधिकारियों और भामाशाहों का धन्यवाद भी कर रहे थे. जिसके बाद भारत माता के जयकारों के साथ मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए.
ये पढ़ें- सीकर: पान मसाला के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में 3 व्यापारी गिरफ्तार, हजारों पाउच जब्त
मज़दूरों के जाते वक़्त उनके खाने का प्रबंध भामाशाह सतीश जांगिड़ और सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के पदाधिकारी पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादूपोता ने किया. वहीं इस दौरान भैंरुजी मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर, पार्षद अमित शर्मा, व्याख्याता मंगलचंद कुमावत, गिरदावर महेश कुमावत, पटवारी रामलाल सैनी, भागचंद कुमावत, रामस्वरुप गुर्जर,विजय भातरा आदि मौजूद रहे.