ETV Bharat / state

सीकरः रींगस में रुके प्रवासी मजदूरों को भेजा गया उनके  घर

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:36 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:41 AM IST

धोद और रशीदपुरा क्षेत्र से पैदल चलकर रींगस पहुंचे 57 मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद भेजा घर. मजदूरों के चेहरे पर छाई खुशी.

खण्डेला न्यूज़,  सीकर न्यूज़,  रींगस न्यूज़,  मजदूरों को भेजा घर,  Khandela News,  Sikar News,  Ringas news, Workers sent home
मजदूरों को भेजा अपने घर

खण्डेला (सीकर). सीकर जिले के रींगस कस्बे के भैरु बाबा के मंदिर से 57 प्रवासी मजदूरों रह रहे थे. जिन्हे स्क्रीनिंग के बाद अपने अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया है. इसपर आइसोलेशन सेंटर के कॉउंसलर मंगल चंद कुमावत ने बताया कि सीकर जिले के धोद और रशीदपुरा क्षेत्र से पैदल चलकर रींगस पहुंचे मजदूरों को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति से तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत के निर्देशन में घरों के लिए रवाना किया गया.

खण्डेला न्यूज़,  सीकर न्यूज़,  रींगस न्यूज़,  मजदूरों को भेजा घर,  Khandela News,  Sikar News,  Ringas news, Workers sent home
मजदूरों को भेजा अपने घर

वहीं अपने गावों के लिए रवाना होते समय मजदूरों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे और वह सभी प्रशासनिक अधिकारियों और भामाशाहों का धन्यवाद भी कर रहे थे. जिसके बाद भारत माता के जयकारों के साथ मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए.

ये पढ़ें- सीकर: पान मसाला के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में 3 व्यापारी गिरफ्तार, हजारों पाउच जब्त

मज़दूरों के जाते वक़्त उनके खाने का प्रबंध भामाशाह सतीश जांगिड़ और सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के पदाधिकारी पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादूपोता ने किया. वहीं इस दौरान भैंरुजी मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर, पार्षद अमित शर्मा, व्याख्याता मंगलचंद कुमावत, गिरदावर महेश कुमावत, पटवारी रामलाल सैनी, भागचंद कुमावत, रामस्वरुप गुर्जर,विजय भातरा आदि मौजूद रहे.

खण्डेला (सीकर). सीकर जिले के रींगस कस्बे के भैरु बाबा के मंदिर से 57 प्रवासी मजदूरों रह रहे थे. जिन्हे स्क्रीनिंग के बाद अपने अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया है. इसपर आइसोलेशन सेंटर के कॉउंसलर मंगल चंद कुमावत ने बताया कि सीकर जिले के धोद और रशीदपुरा क्षेत्र से पैदल चलकर रींगस पहुंचे मजदूरों को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की स्वीकृति से तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत के निर्देशन में घरों के लिए रवाना किया गया.

खण्डेला न्यूज़,  सीकर न्यूज़,  रींगस न्यूज़,  मजदूरों को भेजा घर,  Khandela News,  Sikar News,  Ringas news, Workers sent home
मजदूरों को भेजा अपने घर

वहीं अपने गावों के लिए रवाना होते समय मजदूरों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे और वह सभी प्रशासनिक अधिकारियों और भामाशाहों का धन्यवाद भी कर रहे थे. जिसके बाद भारत माता के जयकारों के साथ मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए.

ये पढ़ें- सीकर: पान मसाला के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में 3 व्यापारी गिरफ्तार, हजारों पाउच जब्त

मज़दूरों के जाते वक़्त उनके खाने का प्रबंध भामाशाह सतीश जांगिड़ और सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के पदाधिकारी पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, राकेश शर्मा भादूपोता ने किया. वहीं इस दौरान भैंरुजी मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर, पार्षद अमित शर्मा, व्याख्याता मंगलचंद कुमावत, गिरदावर महेश कुमावत, पटवारी रामलाल सैनी, भागचंद कुमावत, रामस्वरुप गुर्जर,विजय भातरा आदि मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.