ETV Bharat / state

सीकर: विज्ञापन के नाम पर अवैध वसूली का भाजपा पार्षदों ने किया विरोध, नगर परिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन - Sikar Municipal Council

सीकर में विज्ञापन आय के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में भाजपा के पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को ज्ञापन दिया. नगर परिषद के प्रतिपक्ष के नेता अशोक चौधरी ने बताया कि व्यापारी पहले से ही कोरोना के चलते मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में नई वसूली व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है.

Sikar Municipal Council, Sikar News
भाजपा के पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को ज्ञापन दिया.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:15 PM IST

सीकर. विज्ञापन आय के नाम पर नगरपरिषद की अवैध वसूली के विरोध में भाजपा के पार्षदों ने गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को ज्ञापन दिया. नगर परिषद के प्रतिपक्ष के नेता अशोक चौधरी ने बताया कि हाल ही में दुकानदारों को विज्ञापन बोर्ड के नाम पर नए चार्ज वसूली के नोटिस जारी किए जा रहे हैं. नोटिस में बिना फीस जमा करवाए प्रतिष्ठान के ऊपर (2x3) स्क्वेयर फीट की साइज में बड़ा विज्ञापन बोर्ड लगाना उल्लंघन बताया है. साथ ही शुल्क जमा करवाने की चेतावनी भी जारी की जा रही है.

इस तरह की अवैध वसूली पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है. क्योंकि नोटिस में जिस साइज का उल्लेख है उसके अनुसार अधिकांश छोटे-छोटे दुकानदार भी इस दायरे में आ रहे हैं. इस तरह की अवैध वसूली किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है. व्यापारी पहले से ही कोरोना के चलते मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में नई वसूली व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है.

पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे शिक्षक संगठन और सीटू, सीकर में किया विरोध प्रदर्शन

चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्षद दल इस अनैतिक फैसले का पुरजोर विरोध करता है और हर समय व्यापारियों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों पर कुठाराघात करने वाली इस नई वसूली व्यवस्था को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर समय रहते इस फैसले को वापस नही लिया जाता तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा.

नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि भाजपा पार्षदों की ओर से गुरुवार को व्यापारियों से विज्ञापन के नाम पर ठेकेदार की ओर से अवैध वसूली के मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया है. जिसमें 2 दिन के अंदर ठेकेदार को बुलाकर मीटिंग की जाएगी और प्रावधान के आधार पर ठेकेदार को वसूली करने के लिए पाबंद किया जाएगा. साथ ही शुल्क का भुगतान और उसकी राशि की सूचना मीडिया के माध्यम से व्यापारी वर्ग के लोगों तक पहुंचाई जाएगी.

पढ़ें- सीकर : महिला ने अपने 3 माह की बच्ची के साथ की खुदखुशी, आज हुआ पोस्टमार्टम, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

शहर के कुछ इलाकों में सीवरेज कनेक्शन बाकी रह गए हैं. जिन्हें संबंधित क्षेत्र के पार्षद से चर्चा करके एवं विजिट करके पूरा करवाया जाएगा. साथ ही वार्डों की जो छोटी-मोटी समस्याएं हैं उन्हें भी जल्द ही जूनियर इंजीनियर और पार्षदों के साथ विजिट करके जल्द दूर किया जाएगा.

सीकर. विज्ञापन आय के नाम पर नगरपरिषद की अवैध वसूली के विरोध में भाजपा के पार्षदों ने गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को ज्ञापन दिया. नगर परिषद के प्रतिपक्ष के नेता अशोक चौधरी ने बताया कि हाल ही में दुकानदारों को विज्ञापन बोर्ड के नाम पर नए चार्ज वसूली के नोटिस जारी किए जा रहे हैं. नोटिस में बिना फीस जमा करवाए प्रतिष्ठान के ऊपर (2x3) स्क्वेयर फीट की साइज में बड़ा विज्ञापन बोर्ड लगाना उल्लंघन बताया है. साथ ही शुल्क जमा करवाने की चेतावनी भी जारी की जा रही है.

इस तरह की अवैध वसूली पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है. क्योंकि नोटिस में जिस साइज का उल्लेख है उसके अनुसार अधिकांश छोटे-छोटे दुकानदार भी इस दायरे में आ रहे हैं. इस तरह की अवैध वसूली किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है. व्यापारी पहले से ही कोरोना के चलते मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में नई वसूली व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है.

पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे शिक्षक संगठन और सीटू, सीकर में किया विरोध प्रदर्शन

चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्षद दल इस अनैतिक फैसले का पुरजोर विरोध करता है और हर समय व्यापारियों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों पर कुठाराघात करने वाली इस नई वसूली व्यवस्था को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर समय रहते इस फैसले को वापस नही लिया जाता तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा.

नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि भाजपा पार्षदों की ओर से गुरुवार को व्यापारियों से विज्ञापन के नाम पर ठेकेदार की ओर से अवैध वसूली के मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया है. जिसमें 2 दिन के अंदर ठेकेदार को बुलाकर मीटिंग की जाएगी और प्रावधान के आधार पर ठेकेदार को वसूली करने के लिए पाबंद किया जाएगा. साथ ही शुल्क का भुगतान और उसकी राशि की सूचना मीडिया के माध्यम से व्यापारी वर्ग के लोगों तक पहुंचाई जाएगी.

पढ़ें- सीकर : महिला ने अपने 3 माह की बच्ची के साथ की खुदखुशी, आज हुआ पोस्टमार्टम, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

शहर के कुछ इलाकों में सीवरेज कनेक्शन बाकी रह गए हैं. जिन्हें संबंधित क्षेत्र के पार्षद से चर्चा करके एवं विजिट करके पूरा करवाया जाएगा. साथ ही वार्डों की जो छोटी-मोटी समस्याएं हैं उन्हें भी जल्द ही जूनियर इंजीनियर और पार्षदों के साथ विजिट करके जल्द दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.