दांतारामगढ़ (सीकर). कोरोना वायरस महामारी के चलते दांतारामगढ़ ब्लॉक के श्री श्याम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आठ महीने के लंबे समय से बंद पड़े हैं. ऐसे में अब इसे खोलने पर चर्चा करने के लिए बुधवार को खाटूश्यामजी स्थित मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपखंड अधिकारी अशोक रणवां की अध्यक्षता में प्रारम्भिक बैठक आयोजित हुई.
गौरतलब है कि, कोरोना के कारण फिलहाल 31 अक्टूबर तक श्री श्याम मंदिर के कपाट बंद हैं. बैठक में उपखंड अधिकारी रणवां ने श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतिनिधि संतोष शर्मा से तैयारी को लेकर फीडबैक लिया. जिस पर मंदिर कमेटी ने बताया कि राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार श्याम बाबा के दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें प्रति दिन में चार भागों में श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है. जल्द ही दर्शन के लिए ऑनलाइन बुंकिग भी करवाई जाएगी. साथ ही दर्शनार्थियों के लिए आधार कार्ड और मास्क अनिवार्य रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः आचार संहिता लगने के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया नियमों के विरुद्ध, ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जताया विरोध
इसके अलावा मंदिर कमेटी ने बैठक में बताया कि श्याम भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 70 गार्ड मौजूद हैं और करीब 40 अन्य गार्ड और बुलाए जाएंगे. वहीं, बैठक में थानाधिकारी पूजा पुनिया ने बताया कि मंदिर खुलने की स्थिति में दस स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा. उपखंड अधिकारी रणवां ने बताया कि मंदिर कमेटी की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा और सोमवार को कलेक्टर को तैयारियों के संबध में अवगत करवाकर मंदिर खोलने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में मंदिर खुलने की आस लिए बैठे श्याम भक्तों को बाबा श्याम से रू-ब-रू दर्शन करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा.