ETV Bharat / state

सीकर : वैक्सीनेशन ट्रेनिंग को लेकर हुई बैठक, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश - rajasthan news

सीकर के खंडेला ब्लॉक में वैक्सीनेशन ट्रेनिंग को लेकर बैठक हुई. बैठक में चिकित्सक, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक ने बताया कि कोविड- 19 वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

covid vaccinator training in sikar,  rajasthan news
खंडेला ब्लॉक में वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर हुई बैठक
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:43 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला ब्लॉक में वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर सोमवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में डॉक्टर, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक ने बताया कि कोविड- 19 वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

बैठक में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए. बैठक में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. जानकारी दी गई कि वैक्सीनेशन बूथ पर गार्ड सबसे पहले आईडी चेक करेगा, सैनेटाइजेशन करवाएगा और प्रतीक्षा कक्ष में बैठाएगा. इसके बाद सत्यापन कक्ष में अध्यापक वैक्सीन लगवाने वाले के मोबाइल में एप डाउनलोड कराएगा. एप के जरिए कुछ जानकारियां भरनी होंगी. जिसमें हां या ना में जवाब देना होगा.

पढ़ें- Bird Flu: सीकर में 6 पक्षियों की संदिग्ध मौत

साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वैक्सीन लेने वाले को किसी तरह का बुखार, जुखाम या अन्य बीमारी के लक्षण नहीं हैं. इन जानकारियों के बाद टीका लगाने के लिए एप में हां के निशान पर बटन दबा दिया जाएगा. उसके 28 दिन बाद दूसरे टीके की जानकारी मोबाइल एप के जरिए दी जाएगी. वैक्सीन लगवाने वाले को टीका लगने के बाद निगरानी कक्ष में आधे घण्टे तक रखा जाएगा और आवश्यक नियमों की जानकारी दी जाएगी.

बैठक के दौरान सभी पीएचसी और सीएचसी चिकित्सकों को इस प्रक्रिया को लेकर प्रैक्टिकल करके भी दिखाए गए और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके बाद उनको अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गई.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला ब्लॉक में वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर सोमवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में डॉक्टर, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारिक ने बताया कि कोविड- 19 वैक्सीनेटर ट्रेनिंग को लेकर बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

बैठक में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए. बैठक में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया. जानकारी दी गई कि वैक्सीनेशन बूथ पर गार्ड सबसे पहले आईडी चेक करेगा, सैनेटाइजेशन करवाएगा और प्रतीक्षा कक्ष में बैठाएगा. इसके बाद सत्यापन कक्ष में अध्यापक वैक्सीन लगवाने वाले के मोबाइल में एप डाउनलोड कराएगा. एप के जरिए कुछ जानकारियां भरनी होंगी. जिसमें हां या ना में जवाब देना होगा.

पढ़ें- Bird Flu: सीकर में 6 पक्षियों की संदिग्ध मौत

साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वैक्सीन लेने वाले को किसी तरह का बुखार, जुखाम या अन्य बीमारी के लक्षण नहीं हैं. इन जानकारियों के बाद टीका लगाने के लिए एप में हां के निशान पर बटन दबा दिया जाएगा. उसके 28 दिन बाद दूसरे टीके की जानकारी मोबाइल एप के जरिए दी जाएगी. वैक्सीन लगवाने वाले को टीका लगने के बाद निगरानी कक्ष में आधे घण्टे तक रखा जाएगा और आवश्यक नियमों की जानकारी दी जाएगी.

बैठक के दौरान सभी पीएचसी और सीएचसी चिकित्सकों को इस प्रक्रिया को लेकर प्रैक्टिकल करके भी दिखाए गए और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके बाद उनको अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.