सीकर. जिले के दादिया थाना इलाके के जेरठी गांव में शनिवार को कुएं में मिले विवाहिता के शव के मामले में उसके पीहर पक्ष के लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. परिजनों ने ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है.
विवाहिता के पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और इसी वजह से उसे कुएं में डाला गया. पीहर पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है, लेकिन उसके बाद भी पीहर पक्ष उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.
यह भी पढ़ें- सीकर के फतेहपुर में 1190 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पीहर पक्ष का कहना है कि शनिवार रात से अस्पताल के पास धरने पर बैठे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई रुचि नहीं दिखाई. परिजनों ने एलान किया है कि जब तक ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना लगातार जारी रहेगा.