सीकर. जिले की चार पंचायत समितियों पिपराली धोद दातारामगढ़ और फतेहपुर में चुनाव नहीं हुए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि फिलहाल तय किया गया है कि जिले की पिपराली धोद और दातारामगढ़ में पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी दोबारा निकाली जाएगी.
यह लॉटरी इसी 30 जनवरी को निकलेगी. इसके अलावा फतेहपुर पंचायत समिति की पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी दोबारा नहीं निकाली जाएगी. इसके साथ साथ पिपराली दातारामगढ़ और धोद में सरपंचों की लॉटरी भी दोबारा निकाली जाएगी इसके लिए जल्द ही संबंधित एसडीएम आदेश निकालेंगे.
पढ़ें- जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल
इसके साथ-साथ फतेहपुर पंचायत समिति में भी 2 ग्राम पंचायतें बड़ी है और 6 दिन से प्रभावित हुई है इसलिए इन 8 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच की लॉटरी दोबारा होगी. फतेहपुर पंचायत समिति में सरपंच की लॉटरी दोबारा होगी या नहीं इसको लेकर अभी निर्वाचन आयोग से गाइडलाइन मांगी गई है. मंगलवार शाम तक इसका भी फैसला हो जाएगा.