सीकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान का बजट पेश किया गया. जिसमें नीमकाथाना को बड़ी सौगात मिली है. नीमकाथाना को बड़ी सौगात मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं विधायक आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ कर बधाई दी. नीमकाथाना को जिला अस्पताल की मंजूरी मिली है.
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget में परिवहन विभाग को लेकर हुई अहम घोषणाएं, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को दी राहत
इसके साथ ही कुंभाराम लिफ्ट परियोजना, अतिरिक्त जिला और सेशन न्यायाधीश कोर्ट, इसी के साथ नीमकाथाना, खेतड़ी, सिंघाना, स्टेट हाईवे को मंजूरी मिली है. इसके साथ ही पाटन में अंबेडकर भवन के निर्माण की भी स्वीकृति मिली है. नीमकाथाना को बड़ी सौगात मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास पर पटाखे फोड़ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
यह भी पढ़े:Rajasthan Budget 2021: CM गहलोत ने खोला पिटारा, कर प्रस्ताव संबंधी कई अहम घोषणाएं
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक सुरेश मोदी के प्रयासों से नीमकाथाना को बड़ी सौगात मिली है उन्होंने विधायक सुरेश मोदी का आभार जताया. वही दूसरी ओर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय जाकर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव को भी बधाई दी. इस दौरान पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, विधायक पुत्र सुमित मोदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र महारानियां सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.