ETV Bharat / state

सीकर में वकीलों के दो गुटों के झगड़े में एक वकील की मौत, कई घायल - अभिभाषक संघ के अध्यक्ष

सीकर बार संघ के चुनाव के बाद वकीलों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक वकील की मौत हो गई.

lawyer died in Sikar
सीकर में वकीलों के बीच विवाद
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 12:48 PM IST

सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर बार संघ के कल हुए चुनाव के बाद वकीलों के दो गुटों में आपसी भिड़ंत में एक वकील की मौत हो गई. जबकि एक अन्य वकील गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनाक्रम के अनुसार एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसी खुशी में रींगस-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में कल रात समर्थक वकीलों की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान दूसरे गुट के वकील सत्यवीर घोसल्या कुछ लोगों के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और पार्टी कर रहे वकीलों पर गाड़ी चढ़ा दी. दोनों गुटों में आपसी बहस भी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.

इस दौरान शेखावत समर्थक एडवोकेट नंद किशोर टेलर और एडवोकेट रामजी लाल सैनी को गंभीर चोट लगी. उन्हें तत्काल इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल मणिपाल लाया गया. इसी बीच हमलावर वकील सत्यवीर घोंसला मौके से अपने साथियों सहित फरार हो गया. घटना के बाद माहौल पूरी तरह शांत हो गया. दोनों घायल वकीलों में से देर रात इलाज के दौरान नंदकिशोर टेलर की मौत हो गई. वकील की मृत्यु की खबर फैलते ही श्रीमाधोपुर में लोगों में रोष व्याप्त हो गया. इस बीच पुलिस ने घटना को देखते हुए भारी बंदोबस्त किया है. वहीं, मृतक वकील के शव को श्रीमाधोपुर लाया जाएगा.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में सीनियर एडवोकेट ने की खुदकुशी, बार संघ ने प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने की खुशी में रींगस-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में पार्टी हो रही थी. इसी दौरान दूसरे गुट के वकील सत्यवीर घोसल्या कुछ लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर आए और दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई थी.

सीकर. जिले के श्रीमाधोपुर बार संघ के कल हुए चुनाव के बाद वकीलों के दो गुटों में आपसी भिड़ंत में एक वकील की मौत हो गई. जबकि एक अन्य वकील गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनाक्रम के अनुसार एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसी खुशी में रींगस-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में कल रात समर्थक वकीलों की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान दूसरे गुट के वकील सत्यवीर घोसल्या कुछ लोगों के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और पार्टी कर रहे वकीलों पर गाड़ी चढ़ा दी. दोनों गुटों में आपसी बहस भी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.

इस दौरान शेखावत समर्थक एडवोकेट नंद किशोर टेलर और एडवोकेट रामजी लाल सैनी को गंभीर चोट लगी. उन्हें तत्काल इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल मणिपाल लाया गया. इसी बीच हमलावर वकील सत्यवीर घोंसला मौके से अपने साथियों सहित फरार हो गया. घटना के बाद माहौल पूरी तरह शांत हो गया. दोनों घायल वकीलों में से देर रात इलाज के दौरान नंदकिशोर टेलर की मौत हो गई. वकील की मृत्यु की खबर फैलते ही श्रीमाधोपुर में लोगों में रोष व्याप्त हो गया. इस बीच पुलिस ने घटना को देखते हुए भारी बंदोबस्त किया है. वहीं, मृतक वकील के शव को श्रीमाधोपुर लाया जाएगा.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में सीनियर एडवोकेट ने की खुदकुशी, बार संघ ने प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने की खुशी में रींगस-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में पार्टी हो रही थी. इसी दौरान दूसरे गुट के वकील सत्यवीर घोसल्या कुछ लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर आए और दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.