फतेहपुर (सीकर). जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुए नाम वापसी के अंतिम दिन 53 लोगों ने नाम वापस लिया. नाम वापसी के दो दिनों में 58 लोगों ने नाम वापस लिया है. बता दें कि वार्ड न 8 में 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है.
इससे कांग्रेस प्रत्याशी को निर्विरोध जीत मिली है. चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बना ली है. रिटर्निंग अधिकारी डॉ. प्रतिभा ने बताया कि नाम वापसी के पहले दिन 5 लोगों ने अपना नामाकंन वापस लिया था. वहीं, दूसरे दिन 53 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. वार्ड न में 8 से निर्दलीय उम्मीदवार नासिर तंवर, मोहम्मद हसीब और आमिर ने नाम वापस ले लिया.
इससे कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल सलाम निर्विरोध पार्षद बन गए. नाम वापसी के बाद बुधवार को सिंबल दिए जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस 49 और भाजपा 28 वार्डों में चुनाव लड़ रही है. इसी प्रकार रामगढ़ शेखावाटी के 35 वार्डों के निर्वाचन के लिए 108 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
पढ़ें: अजमेर नगर निगम चुनाव: 96 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, 382 प्रत्याशी मैदान में
कांग्रेस 32 वार्ड में, भाजपा 17 में भाग्य आजमा रही है. वहीं, एक वार्ड में कांग्रेस का मकसूद भाटी निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है. इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों से मकसूद भाटी के परिवार का ही नगर पालिका का कब्जा रहा है.