ETV Bharat / state

Khatu Shyam Devotees: मन में श्याम हाथ में निशान, खाटू नगरी में श्याम भक्तों कि बहार - Khatu Shyam Devotees

Lakhi Mela 2023, 3 मार्च को एकादशी है और इस दौरान मेले में भक्तों की तादाद अत्यधिक रहती है. पेटपलायन व नंगे पांव पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए रींगस से खाटू तक रेड कारपेट की व्यवस्था होगी.

Khatu Shyam Devotees
Khatu Shyam Devotees
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 1:14 PM IST

सीकर. खाटू श्याम जी का वार्षिक लक्खी मेला अब अपने परवान पर है. मेले में बाबा श्याम के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो जाता है. कोई वाहन तो कोई पैदल और पेट पलायन करता हुआ बाबा के दर पर पहुंच रहा है. बाबा श्याम के जयकारे भी जगह-जगह गूंज रहे हैं. बाबा श्याम का श्रृंगार कोलकाता के लाल व सफेद फूलों से किया जाता है अद्भुत श्रृंगार से बाबा की छवि भी अलौकिक नजर आ रही है इधर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ने की संभावनाओं के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है खुद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मेले का बंदोबस्त देख रहे हैं. प्रशासन ने मेले में भंडारों की छूट भी दे दी है.

कोलकाता के फूलों से सजा दरबार- कोलकाता के फूलों से बाबा श्याम का दरबार सज गया है. फाल्गुन मेला भी धीरे-धीरे शबाब पर चढ़ रहा है. 22 फरवरी से शुरू हुए खाटू फाल्गुन मेला 2023 में दिनों दिन भक्तों की संख्या बढ़ रही है. अब तक बाबा के दरबार में करीब 15 लाख श्याम भक्त दर्शन कर चुके हैं. रींगस से बाबा की पदयात्रा प्रारंभ हो जाती है जो करीब 16 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद खाटू श्याम पहुंचकर संपन्न होती है. पद यात्रा के मार्ग में जगह-जगह सेवा शिविर में लगाकर लोग पुण्य कमा रहे हैं.

पढ़ें-Wednesday Remedies: गणपति की आराधना से मिलेगा फल, सारे संकट से मिलेगी मुक्ति

भक्तों के लिए रेड कारपेट- रींगस नगर पालिका की ओर से रींगस से लाखनी मोड़ तक रेडकारपेट बिछाया गया है. इस बीच जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा ने पेट पलायन चलने वाले तथा नंगे पांव पद यात्रा करने वाले यात्रियों के मद्देनजर मंदिर कमेटी से रींगस से खाटू तक रेड कारपेट बिछाने को कहा है. इस बार बाबा की एकादशी 3 मार्च को मनाई जाएगी. एकादशी पर मेले में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. इस बार जिला प्रशासन व स्वयंसेवकों द्वारा लावारिस पडी चप्पलों को नंगे पांव घूम रहे श्याम भक्तों को दर्शन के बाद उपलब्ध कराए जाएगा

सीकर. खाटू श्याम जी का वार्षिक लक्खी मेला अब अपने परवान पर है. मेले में बाबा श्याम के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो जाता है. कोई वाहन तो कोई पैदल और पेट पलायन करता हुआ बाबा के दर पर पहुंच रहा है. बाबा श्याम के जयकारे भी जगह-जगह गूंज रहे हैं. बाबा श्याम का श्रृंगार कोलकाता के लाल व सफेद फूलों से किया जाता है अद्भुत श्रृंगार से बाबा की छवि भी अलौकिक नजर आ रही है इधर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ने की संभावनाओं के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है खुद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मेले का बंदोबस्त देख रहे हैं. प्रशासन ने मेले में भंडारों की छूट भी दे दी है.

कोलकाता के फूलों से सजा दरबार- कोलकाता के फूलों से बाबा श्याम का दरबार सज गया है. फाल्गुन मेला भी धीरे-धीरे शबाब पर चढ़ रहा है. 22 फरवरी से शुरू हुए खाटू फाल्गुन मेला 2023 में दिनों दिन भक्तों की संख्या बढ़ रही है. अब तक बाबा के दरबार में करीब 15 लाख श्याम भक्त दर्शन कर चुके हैं. रींगस से बाबा की पदयात्रा प्रारंभ हो जाती है जो करीब 16 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद खाटू श्याम पहुंचकर संपन्न होती है. पद यात्रा के मार्ग में जगह-जगह सेवा शिविर में लगाकर लोग पुण्य कमा रहे हैं.

पढ़ें-Wednesday Remedies: गणपति की आराधना से मिलेगा फल, सारे संकट से मिलेगी मुक्ति

भक्तों के लिए रेड कारपेट- रींगस नगर पालिका की ओर से रींगस से लाखनी मोड़ तक रेडकारपेट बिछाया गया है. इस बीच जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा ने पेट पलायन चलने वाले तथा नंगे पांव पद यात्रा करने वाले यात्रियों के मद्देनजर मंदिर कमेटी से रींगस से खाटू तक रेड कारपेट बिछाने को कहा है. इस बार बाबा की एकादशी 3 मार्च को मनाई जाएगी. एकादशी पर मेले में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. इस बार जिला प्रशासन व स्वयंसेवकों द्वारा लावारिस पडी चप्पलों को नंगे पांव घूम रहे श्याम भक्तों को दर्शन के बाद उपलब्ध कराए जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.