ETV Bharat / state

सीकर: वायुसेना कर्मी का गांव में अंतिम संस्कार, बागडोगरा में ड्यूटी के दौरान की थी आत्महत्या - sikar news

खंडेला विधासनभा क्षेत्र के गांव मालाकाली के वायुसेना जवान को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जवान अमित बिजारणिया ने अपने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली थी. वो पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में तैनात था.

indian air force man killed himself
वायुसेना कर्मी का गांव में अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:54 PM IST

खंडेला (सीकर): सीकर जिले के मालाकाली गांव के वायु सेना जवान ने बीते 31 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. उसने सर्विस राइफल से खुद को शूट कर लिया था. 23 वर्षीय अमित बिजारणिया पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में तैनात था. उसने ड्यूटी के दौरान ऐसा किया.

वायुसेना कर्मी का गांव में अंतिम संस्कार

भरतपुर: बरसात में ढहा मकान, सास-बहू मलबे में दबी...बुजुर्ग महिला की मौत

अमित का पार्थिव शरीर गुरुवार रात 2 बजे गांव मालाकाली पहुंचा. जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मालाकाली स्थित पैतृक शमशान घाट में किया गया. अंत्येष्टि के दौरान जवान को जयपुर से आई 33 जवानों की सैन्य टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

बागडोगरा से जवान की पार्थिव देह का एस्कॉर्ट कर रहे वायुसेना के वारंट ऑफिसर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अमित पूरे दिन गार्ड ड्यूटी में तैनात था. उसके हाव भाव से भी ऐसी अनहोनी की आशंका नहीं थी. उसने शाम 5 बजे अचानक अपनी राइफल से खुद को शूट कर लिया. इस मामले में सैन्य विभाग अपने स्तर पर जांच पड़ताल करके सैनिक को परिलाभ देगा. जवान अमित बिजारणिया का विवाह 1 वर्ष पूर्व भोजपुर निवासी सुनीता देवी के साथ हुआ था जिनकी 3 माह की बेटी भी है.

पुष्प चक्र अर्पित कर दी सलामी
शमशान घाट में जवान अमित बिजारणिया को पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष मील, खंडेला पंचायत समिति के प्रधान डॉ गिरिराज सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष फूलचंद बाजिया, मालाकाली सरपंच धर्मसिंह बिजारणिया, सहायक उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह तंवर, महेंद्र जाखड़ व महिपाल सिंह खोखर ने पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी.

मां ने रोते हुए सीने से लगाया तिरंगा
जिस तिरंगे में जवान की पार्थिव देह लिपट कर आई थी उसको वायुसेना के वारंट ऑफिसर योगेंद्र सिंह ने जवान की माता संतरा देवी को भेंट किया. तिरंगे को हाथों में लेकर मां ने सीने से लगा लिया. गौरतलब है कि अमित बिजारणियां दो बहनों का इकलौता भाई था. मां संतरा देवी ने 20 वर्ष पहले पिता शिवपाल की मौत के बाद खेती-बाड़ी करके बेटे को काबिल बनाया था.

खंडेला (सीकर): सीकर जिले के मालाकाली गांव के वायु सेना जवान ने बीते 31 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. उसने सर्विस राइफल से खुद को शूट कर लिया था. 23 वर्षीय अमित बिजारणिया पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में तैनात था. उसने ड्यूटी के दौरान ऐसा किया.

वायुसेना कर्मी का गांव में अंतिम संस्कार

भरतपुर: बरसात में ढहा मकान, सास-बहू मलबे में दबी...बुजुर्ग महिला की मौत

अमित का पार्थिव शरीर गुरुवार रात 2 बजे गांव मालाकाली पहुंचा. जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मालाकाली स्थित पैतृक शमशान घाट में किया गया. अंत्येष्टि के दौरान जवान को जयपुर से आई 33 जवानों की सैन्य टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

बागडोगरा से जवान की पार्थिव देह का एस्कॉर्ट कर रहे वायुसेना के वारंट ऑफिसर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि अमित पूरे दिन गार्ड ड्यूटी में तैनात था. उसके हाव भाव से भी ऐसी अनहोनी की आशंका नहीं थी. उसने शाम 5 बजे अचानक अपनी राइफल से खुद को शूट कर लिया. इस मामले में सैन्य विभाग अपने स्तर पर जांच पड़ताल करके सैनिक को परिलाभ देगा. जवान अमित बिजारणिया का विवाह 1 वर्ष पूर्व भोजपुर निवासी सुनीता देवी के साथ हुआ था जिनकी 3 माह की बेटी भी है.

पुष्प चक्र अर्पित कर दी सलामी
शमशान घाट में जवान अमित बिजारणिया को पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष मील, खंडेला पंचायत समिति के प्रधान डॉ गिरिराज सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष फूलचंद बाजिया, मालाकाली सरपंच धर्मसिंह बिजारणिया, सहायक उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह तंवर, महेंद्र जाखड़ व महिपाल सिंह खोखर ने पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी.

मां ने रोते हुए सीने से लगाया तिरंगा
जिस तिरंगे में जवान की पार्थिव देह लिपट कर आई थी उसको वायुसेना के वारंट ऑफिसर योगेंद्र सिंह ने जवान की माता संतरा देवी को भेंट किया. तिरंगे को हाथों में लेकर मां ने सीने से लगा लिया. गौरतलब है कि अमित बिजारणियां दो बहनों का इकलौता भाई था. मां संतरा देवी ने 20 वर्ष पहले पिता शिवपाल की मौत के बाद खेती-बाड़ी करके बेटे को काबिल बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.