श्रीमाधोपुर (सीकर). सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है.
सीकर का प्रसिद्ध सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयत्रा लाखों भक्त शामिल होने आए है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है. बता दें कि पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव को पूरा कर सालासर के लिए नेछवा से हुई रवाना हुई है.
पढ़ेंः सीकर: 25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास, पटरियों के उपर से शव यात्रा ले जाने पर लोग मजबूर
पदयात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा को ध्वजा अर्पण कर देश में खुशहाली की कामना करेंगे. यह पदयात्रा मदन जी सौंथलिया के नेतृत्व में 18 सालों से चली आ रही है.