ETV Bharat / state

सालासर धाम के लिए पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब - सालासर धाम पदयात्रा समाचार

श्रीमाधोपुर में प्रसिद्ध सालासर धाम के लिए पदयात्रा की शुरूआत हो चुकी है. इस पदयात्रा में लाखों भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है

सालासर धाम पदयात्रा समाचार, Salasar Dham Padayatra News
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:26 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है.

सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ

सीकर का प्रसिद्ध सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयत्रा लाखों भक्त शामिल होने आए है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है. बता दें कि पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव को पूरा कर सालासर के लिए नेछवा से हुई रवाना हुई है.

पढ़ेंः सीकर: 25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास, पटरियों के उपर से शव यात्रा ले जाने पर लोग मजबूर

पदयात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा को ध्वजा अर्पण कर देश में खुशहाली की कामना करेंगे. यह पदयात्रा मदन जी सौंथलिया के नेतृत्व में 18 सालों से चली आ रही है.

श्रीमाधोपुर (सीकर). सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है.

सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ

सीकर का प्रसिद्ध सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयत्रा लाखों भक्त शामिल होने आए है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है. बता दें कि पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव को पूरा कर सालासर के लिए नेछवा से हुई रवाना हुई है.

पढ़ेंः सीकर: 25 साल में नहीं बना रेलवे अंडरपास, पटरियों के उपर से शव यात्रा ले जाने पर लोग मजबूर

पदयात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा को ध्वजा अर्पण कर देश में खुशहाली की कामना करेंगे. यह पदयात्रा मदन जी सौंथलिया के नेतृत्व में 18 सालों से चली आ रही है.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
सालासर धाम के लिए पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब
श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है पदयात्रा Body:श्रीमाधोपुर सीकर
सालासर धाम के लिए पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब
श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है पदयात्रा
पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव को पूरा कर सालासर के लिए नेछवा से हुई रवाना
हाथों में निशान डीजे की धुनों पर नाचते गाते वक्त जा रहे हैं सालासर धाम
बाबा को ध्वजा अर्पण कर देश में खुशहाली की करेंगे कामना
मदन जी सौंथलिया के नेतृत्व में 18 वर्षों से आ रही है पदयात्राConclusion:हाथों में निशान डीजे की धुनों पर नाचते गाते वक्त जा रहे हैं सालासर धाम
बाबा को ध्वजा अर्पण कर देश में खुशहाली की करेंगे कामना
मदन जी सौंथलिया के नेतृत्व में 18 वर्षों से आ रही है पदयात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.