सीकर. शहर में छात्र संघ चुनाव में मतगणना के दौरान धांधली को लेकर होने वाले बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजकीय कल्याण कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरना शुरु कर दिया है. धरने में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की छात्राएं शामिल हुई और जांच की मांग के साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.
वहीं धरने के चलते कॉलेज के बाहर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है उनका आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: मोदीजी हमेशा मन की बात करते हैं, काम की बात कभी नहीं करतेः डोटासरा
बता दें कि मतगणना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी को 1 मत से विजई घोषित किया गया था. इसके बाद से ही सीकर में बवाल मचा हुआ है. इसी के साथ ही प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था.