सीकर. जिले में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना के बाद पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को माकपा के आव्हान पर विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. बता दें कि घेराव से पहले इन्होंने सभा की और इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे।. वहीं इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 8 सितम्बर तक इनकी मांग नहीं मानी जाती है तो 9 सितम्बर से संगठन सीकर में अनिश्चितकालीन चक्का जाम और महापड़ाव डाल सकते हैं.
माकपा के आंदोलन को हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तेजा सेना और मुस्लिम महासभा सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है. बता दें कि लाठीचार्ज में दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और सीकर एसपी को हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह आंदोलन चल रहा है. इस मामले में माकपा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. वहीं माकपा के आंदोलन को कई और संगठनों ने भी समर्थन दे दिया है. इनकी मांग है कि सीकर एसपी डॉ गगनदीप सिंगला और सीकर सिटी सीओ सौरभ तिवारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़ और कॉन्स्टेबल मनोज को सस्पेंड किया जाए.
पढे़ं- भीलवाड़ा: प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली बैठक, परिवाद का त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
गौरतलब है कि पुलिस ने लाठीचार्ज में छात्राओं के साथ मारपीट की थी और उसके फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद जिले में सीकर पुलिस लगातार लोगों के निशाने पर है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव करने माकपा विधायक बलवान पूनिया सीकर पहुंचे. उन्होंने चेतावनी दी है कि सीकर की जो लड़ाई है वह लंबी लड़ी जाएगी और सरकार को हमारी मांगे माननी ही पड़ेगी.