सीकर. लक्ष्मणगढ़ कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर में वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी के सिर में फट्टे और पत्थर से वार किया. खास बात यह है कि पति अपनी पत्नी को गुरुवार के दिन ही पीहर से लेकर आया था और देर रात उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 30 में रहने वाले जयप्रकाश उर्फ जाखड़ ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी का शव घर में ही लहूलुहान हालत में मिला, जिसके सिर में गंभीर चोटें लगी थी.
पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश गुरुवार को ही पत्नी अंजु को पीहर से लेकर आया था. वह आदतन शराबी होने के कारण पत्नी से उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि रात को भी किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे गुस्से में आए जयप्रकाश ने सोती हुई पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया, जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया. घटना के बाद आरोपी पति एकबारगी तो फरार हो गया. लेकिन, बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मजदूरी करने वाले जयप्रकाश और अंजु की 13 साल पहले शादी हुई थी.