ETV Bharat / state

नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस को 9 सीट तो भाजपा को मिलीं 3 सीटें... निर्दलीय के खाते में 13

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:13 PM IST

सीकर जिले के खंडेला में नगरपालिका चुनावों में इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही पिछली बार के मुकाबले कम सीटें मिली हैं. नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस को 9 सीट तो भाजपा को 3 सीटें मिलीं हैं. जबकि निर्दलीय के खाते में 13 सीटें आई हैं.

Sikander's Khandela Municipal Election Results, सीकर खंडेला में निर्दलीयों को 13 सीटें
सीकर जिले के खंडेला में नगरपालिका चुनाव के परिणाम जारी

खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला में नगरपालिका चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों को पिछली बार से कम सीटें मिली हैं. पिछली बार कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से बोर्ड बनाया था और 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार कांग्रेस का बहुमत नहीं मिला और 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसबार भाजपा काफी पीछे रही और पिछली बार से भी एक सीट कम जीती हैं. भाजपा ने इस बार सिर्फ तीन सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा समर्पित दो निर्दलीय पार्षद ने भी जीत हासिल की है. यदि निर्दलीय एकजुट रहे तो भाजपा के साथ मिलकर बोर्ड बना सकते हैं. निर्दलीयों ने 13 सीट पर जीत हासिल की है.

कांग्रेस निर्दलीयों को अपने साथ लाने का प्रयास कर रही है. पिछली बार कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से अपना बोर्ड बनाया था और इस बार चुनावों में सुभाष मील समर्थकों ने कांग्रेस वोटबैंक को नुकसान पहुंचाया और भाजपा ने पिछली बार से एक सीट कम जीती है. वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश गोयल को अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह चुनाव हार गए. और वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस पार्षद याकूब मलकान और वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्षद पद पर चुनाव जीते नाथूलाल रोयल वाले को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 2015 में कांग्रेस पार्टी ने पवन कुमार गोयल को पूर्ण बहुमत से नगरपालिका अध्यक्ष बनाया था.

कुल सीटें
वर्ष भाजपा कांग्रेस अन्य
2015 4 13 3
2021 3(-1) 9(-4) 13(+10)

महिला पार्षद : 09

सबसे बड़ी जीत

वार्ड नंबर 14 से जहीर अहमद को कुल 429 वोट मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 121 वोट मिले. जहीर अहमद ने सबसे ज्यादा 308 मतों से जीत दर्ज की है. जहीर अहमद तीसरी बार पार्षद बने. जहीर अहमद पूर्व में नगरपालिका उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

Sikander's Khandela Municipal Election Results, सीकर खंडेला में निर्दलीयों को 13 सीटें
डेला में नगरपालिका चुनाव का परिणाम घोषित

पढ़ें: जीत के 2 घंटे बाद ही भाजपा ने की डूंगरपुर सभापति के नाम की घोषणा, अमृत कलासुआ बनेंगे सभापति

सबसे छोटी जीत

वार्ड नंबर 10 में लॉटरी से पार्षद का चयन हुआ. कांग्रेस से उम्मीदवार विजय कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार को 234 - 234 बराबर बराबर मत मिले जिसमें लॉटरी से विजय कुमार जीते. वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस से पार्षद लक्ष्मी देवी ने एक वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस 9 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. कांग्रेस निर्दलीयों को अपने पक्ष में लाने का पूरा प्रयास कर बोर्ड बनाने की कोशिश कर रही है. जीते हुए पार्षदों की बाड़ेबंदी की गई. नगरपालिका चुनावों को लेकर सुबह नौ बजे मतगणना शुरू हुई और सबसे पहले भाजपा ने जीत का खाता खोला. आखिरी जीत वार्ड नंबर 25 से निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद की हुईं. नगरपालिका चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी के वोटों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने सेंध मारी, जिस कारण कांग्रेस बहुमत तक नहीं पहुंच सकी.

पढ़ें: असामाजिक तत्वों ने पुलिस की मौजूदगी में किसानों पर पत्थर बरसाए और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही: योगेंद्र यादव

जीते हुए पार्षदों की सूची जीत का अंतर

  • वार्ड संख्या 1 से माया -भाजपा 150
  • वार्ड नंबर 2 से मंगल - कांग्रेस 238
  • वार्ड नंबर 3 से शोएब अख्तर - निर्दलीय 23
  • वार्ड नंबर 4 से विद्या - कांग्रेस 66
  • वार्ड नंबर 5 आमना खातून - निर्दलीय 35
  • वार्ड संख्या 6 से मो. इकबाल - निर्दलीय 100
  • वार्ड नंबर 7 से आसिफ खान - कांग्रेस 23
  • वार्ड नंबर 8 से पूर्ण सांखला - निर्दलीय 34
  • वार्ड नंबर 9 से जमील अहमद - निर्दलीय 81
  • वार्ड नंबर 10 का लॉटरी से फैसला, कांग्रेस के विजय विजेता
  • वार्ड संख्या 11 से चमन बानो - निर्दलीय 179
  • वार्ड नंबर 12 से तजमूल खान - निर्दलीय 57
  • वार्ड नंबर 13 समीना - निर्दलीय 82
  • वार्ड नंबर 14 से जहीर - कांग्रेस 81
  • वार्ड नंबर 15 से नाथू लाल - कांग्रेस 26
  • वार्ड नंबर 16 से पवन देवी - निर्दलीय 217
  • वार्ड 17 से पवन कुमार - निर्दलीय 63
  • वार्ड 18 से लक्ष्मी - कांग्रेस 1
  • वार्ड 19 से सोहेल कुरेशी - कोंग्रेस 24
  • वार्ड 20 से मोहमद इमरान - निर्दलीय 20
  • वार्ड 21 से संगीत देवी - भाजपा 128
  • वार्ड 22 से नेमी चंद - भाजपा 85
  • वार्ड 23 से याकूब - कांग्रेस 4
  • वार्ड 24 से मधु - निर्दलीय 80
  • वार्ड 25 सेराजेन्द्र प्रसाद - निर्दलीय 51

खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला में नगरपालिका चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों को पिछली बार से कम सीटें मिली हैं. पिछली बार कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से बोर्ड बनाया था और 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार कांग्रेस का बहुमत नहीं मिला और 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसबार भाजपा काफी पीछे रही और पिछली बार से भी एक सीट कम जीती हैं. भाजपा ने इस बार सिर्फ तीन सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा समर्पित दो निर्दलीय पार्षद ने भी जीत हासिल की है. यदि निर्दलीय एकजुट रहे तो भाजपा के साथ मिलकर बोर्ड बना सकते हैं. निर्दलीयों ने 13 सीट पर जीत हासिल की है.

कांग्रेस निर्दलीयों को अपने साथ लाने का प्रयास कर रही है. पिछली बार कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से अपना बोर्ड बनाया था और इस बार चुनावों में सुभाष मील समर्थकों ने कांग्रेस वोटबैंक को नुकसान पहुंचाया और भाजपा ने पिछली बार से एक सीट कम जीती है. वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश गोयल को अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह चुनाव हार गए. और वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस पार्षद याकूब मलकान और वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्षद पद पर चुनाव जीते नाथूलाल रोयल वाले को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 2015 में कांग्रेस पार्टी ने पवन कुमार गोयल को पूर्ण बहुमत से नगरपालिका अध्यक्ष बनाया था.

कुल सीटें
वर्ष भाजपा कांग्रेस अन्य
2015 4 13 3
2021 3(-1) 9(-4) 13(+10)

महिला पार्षद : 09

सबसे बड़ी जीत

वार्ड नंबर 14 से जहीर अहमद को कुल 429 वोट मिले और इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 121 वोट मिले. जहीर अहमद ने सबसे ज्यादा 308 मतों से जीत दर्ज की है. जहीर अहमद तीसरी बार पार्षद बने. जहीर अहमद पूर्व में नगरपालिका उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

Sikander's Khandela Municipal Election Results, सीकर खंडेला में निर्दलीयों को 13 सीटें
डेला में नगरपालिका चुनाव का परिणाम घोषित

पढ़ें: जीत के 2 घंटे बाद ही भाजपा ने की डूंगरपुर सभापति के नाम की घोषणा, अमृत कलासुआ बनेंगे सभापति

सबसे छोटी जीत

वार्ड नंबर 10 में लॉटरी से पार्षद का चयन हुआ. कांग्रेस से उम्मीदवार विजय कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार को 234 - 234 बराबर बराबर मत मिले जिसमें लॉटरी से विजय कुमार जीते. वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस से पार्षद लक्ष्मी देवी ने एक वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस 9 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. कांग्रेस निर्दलीयों को अपने पक्ष में लाने का पूरा प्रयास कर बोर्ड बनाने की कोशिश कर रही है. जीते हुए पार्षदों की बाड़ेबंदी की गई. नगरपालिका चुनावों को लेकर सुबह नौ बजे मतगणना शुरू हुई और सबसे पहले भाजपा ने जीत का खाता खोला. आखिरी जीत वार्ड नंबर 25 से निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद की हुईं. नगरपालिका चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी के वोटों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने सेंध मारी, जिस कारण कांग्रेस बहुमत तक नहीं पहुंच सकी.

पढ़ें: असामाजिक तत्वों ने पुलिस की मौजूदगी में किसानों पर पत्थर बरसाए और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही: योगेंद्र यादव

जीते हुए पार्षदों की सूची जीत का अंतर

  • वार्ड संख्या 1 से माया -भाजपा 150
  • वार्ड नंबर 2 से मंगल - कांग्रेस 238
  • वार्ड नंबर 3 से शोएब अख्तर - निर्दलीय 23
  • वार्ड नंबर 4 से विद्या - कांग्रेस 66
  • वार्ड नंबर 5 आमना खातून - निर्दलीय 35
  • वार्ड संख्या 6 से मो. इकबाल - निर्दलीय 100
  • वार्ड नंबर 7 से आसिफ खान - कांग्रेस 23
  • वार्ड नंबर 8 से पूर्ण सांखला - निर्दलीय 34
  • वार्ड नंबर 9 से जमील अहमद - निर्दलीय 81
  • वार्ड नंबर 10 का लॉटरी से फैसला, कांग्रेस के विजय विजेता
  • वार्ड संख्या 11 से चमन बानो - निर्दलीय 179
  • वार्ड नंबर 12 से तजमूल खान - निर्दलीय 57
  • वार्ड नंबर 13 समीना - निर्दलीय 82
  • वार्ड नंबर 14 से जहीर - कांग्रेस 81
  • वार्ड नंबर 15 से नाथू लाल - कांग्रेस 26
  • वार्ड नंबर 16 से पवन देवी - निर्दलीय 217
  • वार्ड 17 से पवन कुमार - निर्दलीय 63
  • वार्ड 18 से लक्ष्मी - कांग्रेस 1
  • वार्ड 19 से सोहेल कुरेशी - कोंग्रेस 24
  • वार्ड 20 से मोहमद इमरान - निर्दलीय 20
  • वार्ड 21 से संगीत देवी - भाजपा 128
  • वार्ड 22 से नेमी चंद - भाजपा 85
  • वार्ड 23 से याकूब - कांग्रेस 4
  • वार्ड 24 से मधु - निर्दलीय 80
  • वार्ड 25 सेराजेन्द्र प्रसाद - निर्दलीय 51
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.