द्वारका: द्वारका- खंभालिया हाईवे पर एक बस, दो कार और एक बाइक दुर्घटना के शिकार हो गए. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीज को खंभालिया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामला दर्ज कर इस पूरी घटना की जांच में जुटी है.
इस हादसे में घायल हुए फारूक भाई ने बताया कि सड़क पर के बीचोबीच दो सांड बैठे थे और अंधेरे में बस ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से बस डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ पलट गई. उस सडक पर दो कारें और एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त बस से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतकों की पहचान
1. हेतलबेन अर्जुनभाई ठाकोर (28) निवास गांव, पलसाना कलोल, गांधीनगर)
2. प्रियांशी महेशभाई ठाकोर (18) निवास गांव, पलसाना, कलोल, गांधीनगर)
3. तान्या अर्जुभाई ठाकोर (3) गांव, पलसाना, कलोल, गांधीनगर)
4. रियाजी किशनजी ठाकोर (2) निवास गांव, पलसाना, कलोल, गांधीनगर)
5. वीरेन किशनजी ठाकोर (गांव, पलसाना, कलोल, गांधीनगर)
6. चिराग राणाभाई बारिया (26) निवासी बर्दिया, द्वारका)
7. एक महिला की पहचान नहीं हो सकी
इस हादस में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज के लिए जामनगर से डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई. पूरी घटना की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर में जामनगर सांसद पूनमबेन माडम और कैबिनेट मंत्री भी गुजरात सरकार में मंत्री मुळुभाई बेरा खंभालिया के सिविल अस्पताल पहुंच गए.