नीमकाथाना (सीकर). खादरा गांव में सोमवार को आपसी कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजूक बताई जा रही है. मामले में धन्नाराम सैनी ने सदर पुलिस में मामला दर्ज कराया है. ऐसे में घटना के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सदर पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया.
धन्नाराम ने बताया कि उसका भतीजा सुरेश सोमवार को बच्चों को स्कूल छोड़कर बाइक से घर आ रहा था. रास्ते में आरोपी शीशराम ने बाइक आगे लगाकर सुरेश को रोक लिया. जिसके बाद आरोपी शीशराम, मनफूल और चंदा ने मारपीट कर दी. सुरेश के सिर पर दरवाजे की चोखट मारी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया. यहां से स्थिति बिगड़ने पर जयपुर रैफर किया गया था.
ऐसे में मंगलवार सुबह सैकड़ों लोग सदर पुलिस थाने पर विरोध करने पहुंच गए. बाद में पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस ने शांतिभंग में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
पढ़ेंः अलवर फिर शर्मसार: कार सिखाने के बहाने परिचित ने की नाबालिक से हैवानियत
बदमाशों की गिरफ्तारी और गश्त बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों ने एएसपी दिनेश अग्रवाल को खादरा में बढ़ती छेड़छाड़ और मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी और गश्त बढ़ाने की मांग की है. विरोध के बाद लोगों ने एएसपी को लिखित में शिकायत भी दी. प्रदर्शन में ग्यारसीलाल सैनी, साधुराम सैनी, अशोक कुमार, राजेन्द्र मीणा, शीशराम, बनवारीलाल सैनी, मालसिंह, नाथुराम, चौथमल सैनी, छाजूराम, रामचंद्र, बीरबलराम, मुकेश, सत्यवीर, तेजपाल, ओमप्रकाश आदि लोग शामिल हुए.