सीकर. शहर में शुक्रवार को सुबह 4 बजे से ही बारिश शुरू हुई जो लगातार जारी है. बारिश की वजह से ज्यादातर जगह पर पानी भर गया. सीकर शहर, श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और लोसल में अच्छी बारिश हुई है. लोसल के कई इलाकों पानी भरने की वजह से एसडीएम तहसीलदार को मौके पर रहने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः सीकर : 2 दिन से लापता युवक का शव निर्माणाधीन मकान के टैंक में मिला
सीकर शहर में नानी डेम के पास ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने कर्मचारी तैनात किए हैं.जिले में जल भराव को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला किया है.वहीं शनिवार को सुबह ही प्रशासन के आदेश मिलने से ज्यादातर स्कूल खुले ही नहीं. दूसरी ओर बारिश किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. क्योंकि अब फसलें बड़ी हो चुकी है और उन्हें ज्यादा पानी की जरुरत है.