सीकर. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा के बयान पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा, कि ज्ञानदेव आहूजा की उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है, इसलिए कुछ भी बोल सकते हैं.
एक दिन पहले ही भाजपा के फायर ब्रांड नेता ज्ञानदेव आहूजा का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था, कि राजस्थान में अशोक गहलोत को हटाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया जाएगा. इसके बाद आहूजा ने कहा था, कि प्रदेश में शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और शिक्षा मंत्री भ्रष्टाचारियों से घिरे हुए हैं.
पढ़ें- सरकार के लिए टेंशन बना BRTS, परिवहन मंत्री ने की हटाने की पहल
इस बारे में जब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि ज्ञानदेव आहूजा सठिया गए हैं, उनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है. जब उनकी खुद की सरकार थी तो उसके खिलाफ भी बोलते रहते थे और उन्होंने तो यहां तक कह दिया था, कि वसुंधरा राजे भ्रष्टाचार से घिरी हुई हैं.
डोटासरा ने कहा, कि खुद की पार्टी पर ही जब आहूजा आरोप लगाते रहते हैं तो फिर उनके बयान को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.इसीलिए तो पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया था.