ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला में नगर पालिका के साधारण सभा की बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - General body meeting in Khandela

सीकर के खंडेला में नगर पालिका के साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार ने की, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष और पार्षद सहित प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

खंडेला में साधारण सभा की बैठक, General body meeting in Khandela, Khandela Municipality meeting
नगर पालिका की बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:41 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में नगर पालिका सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कोविड-19 से सम्बंधित कार्यों, पट्टा वितरण में आने वाली समस्याओं, निविदा सम्बंधित कार्यों, कोरोना योद्धाओं का सम्मान, पानी सम्बंधित सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पवनकुमार गोयल ने कहा कि जलदाय को पानी के टैंकर सम्बंधित सप्लाई करने के लिए पत्र लिखा गया है. साथ ही कुछ समय पहले पालिका सम्बंधित क्षेत्र में सामान क्रय करने के लिए टैंडर को निरस्त कर उसे फिर से जारी करने की बात कही.

ये पढ़ें: सीकर में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 400 के पार

वहीं, पार्षद चन्द्रमोहन सैन ने बैठक के दौरान कहा कि बंधापाल के पास श्मशान के भूमि आवंटित कार्य जल्द से जल्द किया जाए. जिसको लेकर पटवारी की रिपोर्ट भी पेश की जा चुकी है. साथ ही कहा कि, कस्बे में स्थित दरवाजों की रिपेयरिंग का कार्य किया जाए. इस दौरान पार्षद ने कहा कि डीएलबी योजना के तहत ऋण देने के लिए आवेदन फॉर्म तो भरा लिए जाते है, लेकिन उनको ऋण नहीं दिया जा रहा है.

बैठक में पार्षद इलियास और नजाकत अली ने कहा कि घरेलू शौचालय की किस्तों का निस्तारण कर जल्द से जल्द उन्हें जारी करने का कार्य किया जाए. पार्षद चेतन सैन ने कहा कि नालियों का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. वार्ड में सम्बंधित ठेकेदार कार्य की सूचना वार्ड पार्षद को नहीं दे रहे हैं. वहीं, पार्षद सुभाष जैन ने कहा कि बारिश का सीजन आने वाला है नालों की साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए जिससे कस्बेवासियों को परेशानी का सामना नही करना पड़े. बैठक में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने पर विस्तार से चर्चा की गई.

ये पढ़ें: बीकानेर में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग

नगरपालिका अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई. जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटव के मामले आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को नगरपालिका की ओर से सैनिटाइज किया गया. साथ ही विद्यालय सहित अन्य स्थानों को भी सैनिटाइज किया है. साथ ही बैठक में संविदा कर्मचारियों कि नियुक्ति पर भी विचार किया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संविदा पर लगाने पर चर्चा की गई. बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार, नगरपालिका उपाध्यक्ष जहीर अहमद, पार्षद चंद्रमोहन सैन, आनन्द पंसारी, इलियास, मौसिन, शारदा, चेतन सैन, बबिता सहित अन्य पार्षद और नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में नगर पालिका सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कोविड-19 से सम्बंधित कार्यों, पट्टा वितरण में आने वाली समस्याओं, निविदा सम्बंधित कार्यों, कोरोना योद्धाओं का सम्मान, पानी सम्बंधित सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पवनकुमार गोयल ने कहा कि जलदाय को पानी के टैंकर सम्बंधित सप्लाई करने के लिए पत्र लिखा गया है. साथ ही कुछ समय पहले पालिका सम्बंधित क्षेत्र में सामान क्रय करने के लिए टैंडर को निरस्त कर उसे फिर से जारी करने की बात कही.

ये पढ़ें: सीकर में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 400 के पार

वहीं, पार्षद चन्द्रमोहन सैन ने बैठक के दौरान कहा कि बंधापाल के पास श्मशान के भूमि आवंटित कार्य जल्द से जल्द किया जाए. जिसको लेकर पटवारी की रिपोर्ट भी पेश की जा चुकी है. साथ ही कहा कि, कस्बे में स्थित दरवाजों की रिपेयरिंग का कार्य किया जाए. इस दौरान पार्षद ने कहा कि डीएलबी योजना के तहत ऋण देने के लिए आवेदन फॉर्म तो भरा लिए जाते है, लेकिन उनको ऋण नहीं दिया जा रहा है.

बैठक में पार्षद इलियास और नजाकत अली ने कहा कि घरेलू शौचालय की किस्तों का निस्तारण कर जल्द से जल्द उन्हें जारी करने का कार्य किया जाए. पार्षद चेतन सैन ने कहा कि नालियों का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है. वार्ड में सम्बंधित ठेकेदार कार्य की सूचना वार्ड पार्षद को नहीं दे रहे हैं. वहीं, पार्षद सुभाष जैन ने कहा कि बारिश का सीजन आने वाला है नालों की साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए जिससे कस्बेवासियों को परेशानी का सामना नही करना पड़े. बैठक में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने पर विस्तार से चर्चा की गई.

ये पढ़ें: बीकानेर में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग

नगरपालिका अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई. जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटव के मामले आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को नगरपालिका की ओर से सैनिटाइज किया गया. साथ ही विद्यालय सहित अन्य स्थानों को भी सैनिटाइज किया है. साथ ही बैठक में संविदा कर्मचारियों कि नियुक्ति पर भी विचार किया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संविदा पर लगाने पर चर्चा की गई. बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार, नगरपालिका उपाध्यक्ष जहीर अहमद, पार्षद चंद्रमोहन सैन, आनन्द पंसारी, इलियास, मौसिन, शारदा, चेतन सैन, बबिता सहित अन्य पार्षद और नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.