ETV Bharat / state

सीकर में 2 चिताओं पर हुआ एक ही परिवार के चार सदस्यों का अंतिम संस्कार - Sikar latest news

सीकर के डूकिया गांव निवासी धर्मपाल वर्मा ने पंजाब के फरीदकोट में 17 अक्टूबर को परिवार सहित आत्महत्या कर ली थी. रविवार शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिए थे. चारों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

Sikar News, Sikar Crime News
एक ही परिवार के चार सदस्यों का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 9:14 PM IST

सीकर (दांतारामगढ़). जिले के डूकिया गांव निवासी धर्मपाल वर्मा ने पंजाब के फरीदकोट में 17 अक्टूबर परिवार सहित आत्महत्या कर ली थी. रविवार शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिए. बताया जा रहा है कि उनके गांव में दो चिताओं पर चार लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन ऐसी घटना से ग्रामीणों में सुगबुगाहट शुरू हो गई.

एक ही परिवार के चार सदस्यों का अंतिम संस्कार

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लॉकडाउन के दौरान डूकिया में था. यहां उसने 2 लाख की खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को वितरित करवाई थी और जरूरतमंदों की रुपयों से भी सहायता की थी. इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से डरना नहीं इसका मुकाबला करो ऐसा इंसान यह कदम उठाया तो लोगों को हजम नहीं हो रहा है.

पढ़ेंः अलवर: बाइक सवार मजदूर को पिकअप ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में ही खुलासा होगा कि आत्महत्या है या हत्या. वहीं मृतक धर्मपाल ने सुसाइड नोट में अपने लेन-देन का हवाला भी लिखा है. जिसमें देनदारी 8 लाख 70 हजार और 7 लाख 97 हजार लोगों से लेने का हवाला किया है. मृतक के भाई परशुराम ने फरीदकोट पुलिस थाने में धारा 306 के अंतर्गत आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पंजाब पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

सीकर (दांतारामगढ़). जिले के डूकिया गांव निवासी धर्मपाल वर्मा ने पंजाब के फरीदकोट में 17 अक्टूबर परिवार सहित आत्महत्या कर ली थी. रविवार शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिए. बताया जा रहा है कि उनके गांव में दो चिताओं पर चार लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन ऐसी घटना से ग्रामीणों में सुगबुगाहट शुरू हो गई.

एक ही परिवार के चार सदस्यों का अंतिम संस्कार

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लॉकडाउन के दौरान डूकिया में था. यहां उसने 2 लाख की खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को वितरित करवाई थी और जरूरतमंदों की रुपयों से भी सहायता की थी. इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से डरना नहीं इसका मुकाबला करो ऐसा इंसान यह कदम उठाया तो लोगों को हजम नहीं हो रहा है.

पढ़ेंः अलवर: बाइक सवार मजदूर को पिकअप ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में ही खुलासा होगा कि आत्महत्या है या हत्या. वहीं मृतक धर्मपाल ने सुसाइड नोट में अपने लेन-देन का हवाला भी लिखा है. जिसमें देनदारी 8 लाख 70 हजार और 7 लाख 97 हजार लोगों से लेने का हवाला किया है. मृतक के भाई परशुराम ने फरीदकोट पुलिस थाने में धारा 306 के अंतर्गत आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पंजाब पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.