खंडेला (सीकर). बुजुर्ग व्यक्ति ने मारपीट के बाद जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. मृतक गोपालराम के पुत्र नरेंद्र ने खंडेला थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने बुजुर्ग कि हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 14 तारीख को नरेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके पिता गोपालराम पर 12 तारीख को आरोपियों ने हमला किया. हमले में वो बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से चार चचेरी बहनों की मौत
पुलिस ने मामले में करवाई करते हुए संजय कुमार पुत्र राजुराम निवासी रेंगरो, सुनिल पुत्र रोहिताश, राहुल पुत्र रामपाल निवासी, विनोद पुत्र सुवाराम निवासी पंजाब हाल निवासी चौकड़ी चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.