खंडेला (सीकर). खंडेला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में घर-घर जाकर अधिनियम के सम्बंध में जानकारी दिया जा रहा है. इसके तहत चलाए जा रहे अभियान में पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में खंडेला कस्बे के जैन, रानीपुरा मोहल्ले सहित मुख्य बाजारों में नागरिक संशोधन अधिनियम के सम्बंध में घर-घर और दुकानों पर पम्पलेट देकर इस अधिनियम की जानकरी दी गई.
पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिकता बिल संशोधन अधिनियम के पक्ष में घर-घर जाकर जानकारी देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. खंडेला में इस बिल के पक्ष में कस्बेवासियों को जानकरी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अत्यचारों से पीड़ित होकर भारत आए अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने के लिए यह अधिनियम बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: गुरारा जाने वाली सड़क का काम शुरू, ग्रामीणों को समस्या से मिलेगी निजात
उन्होंने बताया कि भारत में वर्षों से बाहर से आए लोग निवास करते हैं. जिनको किसी प्रकार की सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पाता है. उनके हितों को ध्यान में रखते हुए यह बिल मोदी सरकार लेकर आई है. यह बिल नागरिकता देने का काम करेगा. किसी की नागरिकता छीनने का नहीं. विपक्ष इसको लेकर झूठी और गलत अफवाहें फैला रहा है. इस अभियान में भाजपा जिलामंत्री ओमप्रकाश बिजारणियां, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.