नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं पालिका उपाध्यक्ष महेश मगोतिया ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जिसमें क्षेत्र में कोविड सेंटर खोलने की मांग की. इस दौरान उन्होंने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी विधायक सुरेश मोदी को भेजा.
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ-साथ नीम का थाना क्षेत्र में भी कोरोना महामारी पूरी तरह पांव पसार चुकी है. क्षेत्र में इतना बड़ा हॉस्पिटल है. इसके साथ ही हॉस्पिटल में अनेक सुविधाएं भी हैं लेकिन यहां कोविड सेंटर नहीं होने की वजह से मरीजों को सीकर एवं जयपुर के लिए रेफर किया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए विधायक के माध्यम से राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि नीमकाथाना में जल्द से जल्द कोविड सेंटर शुरू करवाया जाए.
पढ़ें: COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
इसके साथ ही कोविड सेंटर में 20 बेड का आईसीयू जिसमें ऑक्सीजन वेंटिलेटर की व्यवस्था हो. साथ ही कोविड मरीजों के लिए 30 बेड का एक वार्ड हो जिसमें ऑक्सीजन की सुविधा हो. कोविड की रिपोर्ट आने में समय लगता है. इसलिए रिपोर्ट आने तक के लिए 50 बेड कोविड संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध हो. साथ ही राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सिटी की सुविधाएं उपलब्ध हों इसके साथ ही व्यवस्थाओं के लिए जो भी आवश्यक डॉक्टर की टीम नर्सिंग स्टाफ व अन्य संसाधन की व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर खोलने के लिए नीमकाथाना के कई संगठन भामाशाह उसके लिए अपना सहयोग देने के लिए तैयार हैं.