सीकर. छात्र संघ चुनाव की मतगणना के बाद बुधवार को सीकर में जबरदस्त विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने एसएफआई कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया. जहां माकपा कार्यालय से पुलिस ने पूर्व विधायक पेमाराम सहित करीब 3 दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया. जिसके बाद पूर्व विधायक को एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया गया जिसका वारंट पेंडिंग चल रहा था. बता दें कि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंह ने पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना को लेकर हुई. जहां पर एसएफआई ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अध्यक्ष पद पर एक वोट से जानबूझकर हराया गया है. जैसे ही चुनाव हारने की खबर मिली सैकड़ों नेता कन्या महाविद्यालय की तरफ कूच करने लगे.
पढ़ें- जयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने नेताओं को कल्याण सर्किल पर रोकना चाहा लेकिन लोग नहीं रुके. जिसके बाद पुलिस ने नेताओं और कार्यकरताओं को वहां से खदेड़ दिया. लेकिन सभी लोग माकपा के ढाका भवन कार्यालय पर जमा हो गए. जिसके बाद एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला भारी पुलिस बल लेकर ढाका भवन पहुंचे और छात्रों की जमकर धुनाई की. पुलिस ने पीट-पीटकर सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया और 3 दर्जन से ज्यादा को हिरासत में ले लिया.
वहीं कार्यालय पर मौजूद पूर्व विधायक पेमाराम माकपा के जिला सचिव किशन पारीक पूर्व प्रधान उस्मान खान को हिरासत में ले लेते हुए सभी को कोतवाली ले जाया गया. जहां पर पूर्व विधायक को 4 साल पुराने मुकदमें में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और छात्रों के बीच हुए लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. जहां लाठीचार्ज में कल्याण कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवदीप सिंह के दोनों पैर टूट गए.