नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना व पाटन में पंचायती राज चुनाव का पहले चरण का मतदान हुआ. वहीं, नीमकाथाना में 33 ग्राम पंचायतों में 27 वार्डों में 99 उमीदवार चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी ओर पाटन पंचायत समिति से 22 ग्राम पंचायतों से 17 वार्डों में 59 उमीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बता दें कि नीमकाथाना में 1 लाख 45 हजार 86 मतदाता हैं, जिसमें 76 हजार 958 पुरुष व 68 हजार 128 महिला मतदाता हैं. इसी के तहत पाटन में 82 हजार 826 कुल मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिनमें से 43 हजार 927 पुरुष और 38 हजार 899 महिला मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे. जानकारी अनुसार नीमकाथाना में 194 बूथ बनाए गए हैं.
जिनमें से 28 मतदान बूथ संवेदनशील व 12 अति संवेदनशील हैं, साथ ही मतदान केंद्रों पर 20-20 सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल अधिकारी तैनात किए गए हैं. साथ ही पांच-पांच एरिया मजिस्ट्रेट व पुलिस सुपरवाइजर अधिकारी लगाए गए हैं. वहीं, पाटन में 110 मतदान बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 16-16, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल अधिकारी तैनात किए गए हैं.
पढ़ें: बूंदी में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी
पाटन में 17 वार्डों में 16 संवेदनशील व 7 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं. बता दें कि तीन बजे तक नीमकाथाना पंचायत समिति में 41.24 फीसदी हुआ मतदान और पाटन पंचायत समिति में 49.29 फीसदी मतदान हुआ. दोनों पंचायतों में शांतिपूर्वक चल रहा है मतदान. नीमकाथाना में 27 वार्डों में 99 प्रत्याशियों और पाटन में 17 वार्डों में 59 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला सोमवार को EVM मशीन में कैद होगा.