खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे में पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी स्थित श्री बालाजी शोरूम पर बदमाश ने व्यापारी पर दो फायर किए. व्यापारी के बिल्कुल करीब से गोली निकल गई गनिमत रही की व्यापारी को गोली नहीं लगी. फायरिंग की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. मौके से बदमाश फरार हो गए.
पुलिस नाकाबन्दी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. खंडेला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. व्यापारी भुवनेश कुमार मोदी ने बताया की पुलिस चौकी के पास उसकी श्री बालाजी नाम का शोरूम है. वह इपने शोरूम पर बैठा हुआ था तभी एक लड़का आया और मेरे हाथ में एक पर्ची दी. जिसमें पैसो कि मांग की गई थी. जैसे ही मैं वहां से जाने लगा उसने मेरे उपर फायरिंग कर दी. गोली मेरे पास से निकल गई.
सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं. गोली दुकान में लगे कांच में लगी. घटना के बाद मौके पर व्यापारियों सहित अन्य की भीड़ जमा हो गई. सभी आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगे. घटना कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, थाना अधिकारी घासी राम, चौकी प्रभारी हनुमान सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
व्यापारी भुनेश कुमार मोदी पर की गई फायरिंग के मामले में सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारीयों के नेतृत्व में व्यापारी पुलिस चौकी के बाहर घरने पर बैठकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों से आश्वाशन मिला कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा उसके बाद व्यापारी वहां से अपने अपने प्रतिष्ठान पर गए.