सीकर. जिले में दो दिन पहले सदर थाना इलाके के एक गांव में फायरिंग करने वाले बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग और हमला करने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर सीकर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले सदर थाना इलाके के ही परडोली गांव में फायरिंग के वारदात का मामला सामने आया था, जहां दो पक्षों में आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना हुई थी. सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि फायरिंग करने वाले बदमाश बधाधर इलाके में घूम रहे हैं.
पढ़ें: सीकर के बलारां में अनियंत्रित होकर पलटी कार, 11 साल की बच्ची और उसके ताऊ की मौत
जिसके बाद सदर पुलिस की टीम ने इलाके में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. जहां कुछ देर बाद एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और पुलिस पर फायरिंग कर वहां से फरार हो गए.
वहीं, कुछ दूर चलने के बाद रास्ता बंद होने की वजह से बदमाशों की गाड़ी फंस गई थी. जिसके बाद आरोपी वहां से पैदल भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने भी इनका पीछा किया और उनमें से चार बदमाशों को धर दबोचा, लेकिन उनके चार साथी भागने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें: टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार का साथ जरूरी : शिक्षा मंत्री डोटासर
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और एक गन बरामद की है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए चारों बदमाशों से पूझताछ कर रही हैं. वहीं, अन्य फरार हुए चार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.