बीकानेर. जिले के खारा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तेल मिल में आग लग गई. जिससे इलाके में हड़कप मच गया. वहीं इस हादसे में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
हालांकि अब आग पर काबू पाया जा चुका है लेकिन बताया जा रहा है कि मिल में लाखों का नुकसान हुआ है. विनोद एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित हो रही इस तेल मिल में मूंगफली से तेल बनाया जाता है. हालांकि आग के कारणों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
देर रात मिल के एक हिस्से में आग उठने के बाद मिल में काम करने वाले मजदूरों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हुए और इसके बाद धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ती गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं मिल मालिक आग के चलते हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटे हुए हैं.