नीमकाथाना/सीकरः नीमकाथाना के खेतड़ी मोड स्थित जीवन रेखा अस्पताल में बुधवार को सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई. प्लांट में तेज धमाके की आवाज हुई, फिर गैस का रिसाव शुरू हो गया. धुंआं और धमाके की आवाज से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान सिलेंडर फटने की अफवाह फैली. जिससे मरीज व उनके परिजन अस्पताल से बाहर दौड़ पड़े.
आस-पास के लोग भी तेज धमाके की आवाज और धुंआ उठता देख दहशत में आ गए. सूचना मिलता ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. फायर सेफ्टी ऑफिसर ने अस्पताल कार्मिकों की मदद से आग पर काबू किया.
पढ़ें: सुषमा स्वराज ने दिया था 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा, इस नारे की भी हुई थी चर्चा
बता दें कि ऑक्सीजन प्लांट में करीब 20 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे. आग लगने के बाद थोड़े समय के लिए ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गई. बाद में कंपनी प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई चालू कराई गई. ऑक्सीजन प्लांट के पास लगे बोर्ड से आग शुरू हुई. जिससे पूरे अस्पताल में धुंआ फैल गया. करीब एक घंटें बाद मरीजों को फिर से वार्डों को शिफ्ट किया गया. गैस रिसाव व आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
पढ़ेः जिस अपार्टमेंट में रहते डीसीपी वेस्ट, उसी में 4 फ्लैटों के टूटे ताले
सुरक्षा इंतजाम व सर्तकर्ता से टला हादसा: अस्पताल के सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट के साथ फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पूरे अस्पताल में अग्निशमन यंत्रों के साथ आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. फायर अलार्म के साथ ही अस्पताल का पूरा फायर सेफ्टी सिस्टम अलर्ट हो जाता है. इसी का नतीजा है अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से शुरू हुई आग को तुरंत रोक दिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इधर अस्पताल प्रबंधक ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी को हादसे की सूचना दी हैं. प्लांट फिलहाल गांरटी पीरियड में हैं.