फतेहपुर (सीकर). जिले की फतेहपुर शहर में देर रात को पटाखों की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों रुपयों का सामान जल कर खाक हो गया. यह तो गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना और अधिक नुकसान हो जाता. आग लगने से दुकान में रखे पटाखों के धमाके होने लगे तो शहर के लोग सहम गए, उन्हें पता नही चला कि धमाके कहां हो रहे हैं.
धमाकों के दौरान लोग एक दूसरे से पूछते नजर आए कि क्या हो रहा है. आग ने चंद ही क्षणों में भीषण रूप ले लिया. आग के लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं और आग ने सामने वाली दुकान पर रखे सामान को भी अपनी आगोश में ले लिया. दुकान में हुए धमाकों से दुकान की छत और दीवारों में दरारें पड़ गई हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर: घर के अंदर तहखाना में छुपाकर रखे 52 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि मुख्य बाजार में नरेंद्र केजरीवाल की पटाखों की दुकान में देर रात को आग लगने की सूचना मिली. जिस पर तुरंत एक्शन लिया गया और दमकल को सूचना दी गई. समय पर दमकलों के पहुच जाने से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि दुकान गली में होने के कारण दमकल पास नहीं पहुंच पाई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.