ETV Bharat / state

सीकर में युवाओं की अनोखी पहल...असहाय व्यापारियों को दी आर्थिक मदद

सीकर के युवाओं ने मिलकर असहाय व्यापारियों को 71 हजार की राशि देकर उनकी सहायता की.साथ ही व्यापारियों की मदद के लिए युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सहायता करने की अपील की थी.जिस पर कई युवाओं ने आगे बढ़कर सहायता प्रदान की है.

असहाय व्यापारियों की आर्थिक सहायता
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:26 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर में स्थित खण्डेला कस्बे में सोमवार को युवाओं की अनूठी पहल देखने को मिली. जिसमें युवाओं ने मिलकर कमजोर और असहाय व्यापारियों को 71 हजार राशि की देकर सहायता की. जहां युवा अपने शौक और सुख सुविधाओं में पैसे उड़ा रहे हैं.

असहाय व्यापारियों की आर्थिक सहायता

वहीं खण्डेला के युवाओं ने आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों की मदद कर मिशाल पेश की है. कुछ समय पहले खण्डेला में मुख्य बस स्टैंड पर पान और धोबी की थड़िया आग से जलकर खाक हो गई थी. जिससे दोनों व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ.

जिनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए युवाओं ने आगे बढ़कर व्यापारी छीतरमल और अनवर की मदद की.साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापारी की मदद करने के लिए लोगों से अपील की थी.जिस पर कई युवाओं ने आगे बढ़कर सहायता प्रदान की. युवाओं का कहना है कि व्यापारियों के पास थड़ी ही रोजगार का साधन थी.जिसके आग से जल जाने से यह बेरोजगार हो गए.

ऐसी परिस्थिति में सभी युवाओं ने मिलकर आर्थिक सहायता करने की सोची इसको लेकर एक योजना बनाकर काम किया. दोनों व्यापारियों ने कहा कि युवकों की मदद से काफी सहायता मिली है. थड़ी के जल जाने से बेरोजगार हो गए थे. लेकिन अब फिर से सभी के सहयोग से काम शुरू कर सकेंगे.

सीकर. राजस्थान के सीकर में स्थित खण्डेला कस्बे में सोमवार को युवाओं की अनूठी पहल देखने को मिली. जिसमें युवाओं ने मिलकर कमजोर और असहाय व्यापारियों को 71 हजार राशि की देकर सहायता की. जहां युवा अपने शौक और सुख सुविधाओं में पैसे उड़ा रहे हैं.

असहाय व्यापारियों की आर्थिक सहायता

वहीं खण्डेला के युवाओं ने आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों की मदद कर मिशाल पेश की है. कुछ समय पहले खण्डेला में मुख्य बस स्टैंड पर पान और धोबी की थड़िया आग से जलकर खाक हो गई थी. जिससे दोनों व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ.

जिनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए युवाओं ने आगे बढ़कर व्यापारी छीतरमल और अनवर की मदद की.साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापारी की मदद करने के लिए लोगों से अपील की थी.जिस पर कई युवाओं ने आगे बढ़कर सहायता प्रदान की. युवाओं का कहना है कि व्यापारियों के पास थड़ी ही रोजगार का साधन थी.जिसके आग से जल जाने से यह बेरोजगार हो गए.

ऐसी परिस्थिति में सभी युवाओं ने मिलकर आर्थिक सहायता करने की सोची इसको लेकर एक योजना बनाकर काम किया. दोनों व्यापारियों ने कहा कि युवकों की मदद से काफी सहायता मिली है. थड़ी के जल जाने से बेरोजगार हो गए थे. लेकिन अब फिर से सभी के सहयोग से काम शुरू कर सकेंगे.

Intro:खण्डेला (सीकर)
कस्बे के युवाओं की अनोखी पहल
गरीब व्यापारियों की आर्थिक मदद कर सहायता प्रदान की
कुछ समय पहले पान की व पधोबी की थडि आग से जलकर नष्ट हो गयी थी
युवाओं ने योजना बनाकर 71 हजार राशि की सहायता प्रदान की।Body:सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में आज युवाओं की अनूठी पहल देखने को मिली युवाओं ने मिलकर कमजोर व गरीब व्यापारियों के रोजगार का सहारा आग से नष्ट हो जाने पर 71 हजार की सहायता राशि जिसमे से सरपंच विकास बड़गुर्जर, रमेश जांगू ठेकेदार, अशोक जांगू, मनीष बाजिया लापुवा ने दोनों व्यापारियों को बीस बिस हजार रुपये राशि की सहायता देकर मदद की ।आज जहाँ युवा अपने शौक व सुख सुविधाओं में पैसे उड़ा रहे हैं वही खण्डेला के युवाओं ने आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों की मदद कर मिशाल पेश की । कुछ समय पहले खण्डेला में मुख्य बस स्टेण्ड पर पान की व धोबी की थडिया आग से जलकर खाक हो गयी थी। जिससे दोनों व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था औऱ बेरोजगार हो गए थे। जिसको लेकर आज कस्बे के युवाओं ने आगे आकर व्यापारी छीतरमल और अनवर की मदद की। युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापारी की मदद करने की अपील की थी।जिस पर युवाओं ने आगे आकर सहायता प्रदान की । युवाओ का कहना है कि व्यापारियों के पास एक यह थड़ी मात्र ही रोजगार का साधन था इसके आग से जल जाने पर यह बेरोजगार हो गए थे और इनके सामने विकट समस्या हो गयी ऐसी परिस्थिति में सभी युवाओं ने मिलकर आर्थिक सहायता करने की सोची इसको लेकर एक योजना बनाकर काम किया सभी की मदद की सहायता से एकत्रित हुई राशि दोनों व्यापारियों को दी गयी । साथ ही कहा आगे भी ऐसी परिस्थितियों में असहाय लोगों की मदद की जाएगी। दोनों व्यापारियों ने कहा कि युवकों की मदद से काफी सहायता मिली है थड़ी के जल जाने से बेरोजगार हो गए थे अब फिर से सभी के सहयोग से काम शुरू कर सकेंगे । गौरतलब है कुछ समय पहले पुराने अस्पताल के पास कटले में रखी थडियों को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी जिससे दोनों थडिया जलकर नष्ट हो गयी।यही दोनों व्यापारियों के रोजगार का साधन थी इनके आग से जलकर नष्ट होने पर व्यापारियों बेरोजगार हो गए थे रोजगार को लेकर उनके सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी युवकों ने आर्थिक सहायता कर इनकी मदद की। इस मौके पर सरपंच विकास बड़गुर्जर, रमेश जांगू, छीतरमल सैनी, सुनील कटारिया,अशोक जांगू, मनीष बाजिया, बुलेश कुमार,आशीष सोनी, शुभम पारीक, आदि सहित अन्य युवाओं ने सहायता प्रदान की।
बाईट -सुनील कटारिया युवक
बाईट- छीतरमल शर्मा व्यापारी
Conclusion:युवाओं ने गरीब व्यापारियों की आर्थिक सहायता प्रदान कर मदद की
युवाओं ने 71000 की राशि प्रदान की व्यापारियों को
व्यापारियों ने दिया धन्यवाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.