सीकर. राजस्थान के सीकर में स्थित खण्डेला कस्बे में सोमवार को युवाओं की अनूठी पहल देखने को मिली. जिसमें युवाओं ने मिलकर कमजोर और असहाय व्यापारियों को 71 हजार राशि की देकर सहायता की. जहां युवा अपने शौक और सुख सुविधाओं में पैसे उड़ा रहे हैं.
वहीं खण्डेला के युवाओं ने आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों की मदद कर मिशाल पेश की है. कुछ समय पहले खण्डेला में मुख्य बस स्टैंड पर पान और धोबी की थड़िया आग से जलकर खाक हो गई थी. जिससे दोनों व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ.
जिनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए युवाओं ने आगे बढ़कर व्यापारी छीतरमल और अनवर की मदद की.साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापारी की मदद करने के लिए लोगों से अपील की थी.जिस पर कई युवाओं ने आगे बढ़कर सहायता प्रदान की. युवाओं का कहना है कि व्यापारियों के पास थड़ी ही रोजगार का साधन थी.जिसके आग से जल जाने से यह बेरोजगार हो गए.
ऐसी परिस्थिति में सभी युवाओं ने मिलकर आर्थिक सहायता करने की सोची इसको लेकर एक योजना बनाकर काम किया. दोनों व्यापारियों ने कहा कि युवकों की मदद से काफी सहायता मिली है. थड़ी के जल जाने से बेरोजगार हो गए थे. लेकिन अब फिर से सभी के सहयोग से काम शुरू कर सकेंगे.